करवा चौथ की प्यारी शुभकामनाएं: पति-पत्नी शेयर करें ये मैसेज और कोट्स
Other Lifestyle Oct 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:adobe stock
Hindi
करवा चौथ 2024
करवा चौथ का ये पावन व्रत, आपके जीवन में लाए खुशियों की बरसात, पति-पत्नी के रिश्ते में लाए मिठास और प्यार का एहसास। करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
Image credits: adobe stock
Hindi
करवा चौथ विशेज
खुशी से दिल को आबाद करना, गम को दिल से आजाद करना, बस एक गुजारिश है आपसे, जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना। हैप्पी करवा चौथ 2024
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी करवा चौथ
मंगलमय हो आपका यह व्रत, पति के साथ जीवन में हमेशा मिले सुख-समृद्धि और अपार प्रेम। करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
Image credits: adobe stock
Hindi
करवा चौथ बधाई संदेश
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं, सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं, चाहती हैं सजनियां साजन बसे हों पास में, आ भी जाओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।
Image credits: adobe stock
Hindi
करवा चौथ शुभकामनाएं संदेश
चांद की रोशनी यह पैगाम लाई, करवाचौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं, सबसे पहले हमारी तरफ से, आपको करवाचौथ की बधाई।
Image credits: adobe stock
Hindi
करवा चौथ शायरी
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे, धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे, धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे।
Image credits: adobe stock
Hindi
करवा चौथ व्हाट्सएप स्टेटस
चांद की रोशनी हो और साथ हो साजन का प्यार, हर पल आपके जीवन में लाए खुशियों की बहार। करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
Image credits: adobe stock
Hindi
करवा चौथ फेसबुक स्टेटस
व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ, हो लम्बी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ।
Image credits: adobe stock
Hindi
करवा चौथ मैसेज इन हिंदी
करवा चौथ का पावन व्रत, आपके लिये मैंने किया है, क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने, जीवन को नया रंग दिया है।
Image credits: adobe stock
Hindi
करवा चौथ की प्यारी बधाई
सजकर तैयार हो जाएं इस खास दिन के लिए, चांद की पूजा करें और पति की लंबी उम्र की कामना करें। करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई।