वैसे तो यूपी और बिहार में सोने का पायल महिलाएं नहीं पहनती हैं। लेकिन साउथ में महिलाएं गोल्ड का पायल ही पहनती हैं। हालांकि इतना हैवी पायल खरीदना हर किसी के बस के बाहर की बात है।
अगर आप ट्रेडिशनल पायल लेना चाहती है तो फिर इस तरह के डिजाइन को चुन सकती हैं। सोने की पायल की जगह आप इस रंग की आर्टिफिशयल पायल ले सकती हैं। साड़ी लहंगे पर यह डिजाइन खूब चलता है।
अगर आप रॉयल और एथनिक लुक चाहती हैं, तो कुंदन से जड़ा पायल एक बेहतरीन विकल्प है। शादी और पार्टी जैसे मौकों पर यह डिज़ाइन आपकी खूबसूरती को बढ़ा देता है।
गोल्डन तारों के बीच सजे कुंदन और मल्टी कलर स्टोन इस पायल को बेहद ही खूबसूरत बना रहे हैं। इस तरह की पायल आप आर्टिफिशयल बाजार से 1-2 हजार में ले सकती हैं।
गोल्ड पायल में मोतियों का उपयोग इसे और भी खूबसूरत बनाता है। यह डिज़ाइन पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ खूब जंचती है।
अगर आप कुछ अलग और यूनिक चाहती हैं, तो जियोमेट्रिक डिज़ाइन वाली पायल आपके लिए सही रहेगी। यह मॉडर्न आउटफिट्स के साथ खासतौर पर सूट करती है।
इस डिज़ाइन में पतली चेन का उपयोग होता है, जो हल्की और आरामदायक होती है। यह रोज़ाना पहनने के लिए उपयुक्त है और सादगी में भी आकर्षक लगती है।
बता दें कि सोना मां लक्ष्मी से जुड़ा है इसलिए महिलाएं सोने का पायल नहीं पहनती हैं। कहा जाता है इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है। इसलिए गोल्ड की जगह आर्टिफिशयल पायल पहनें।