Hindi

टाइट चूड़ियां भी चुटकियों में पहनें! 7 फ्री वाले हैक्स

Hindi

टाइट चूड़िया पहनने के हैक

अगर आपकी चूड़ियां छोटी हो गई हैं या टाइट हो गई हैं तो इन्हें आप आसानी से पहन सकती हैं। कुछ आसाना हैक से ना चोट लगेगी और बिना तोड़े आप छोटी चूड़ियों को पहन भी सकेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉइश्चराइजर लगा लें

टाइट चूड़ी पहनने के लिए आप हाथों में पहले मॉइश्चराइजर लगा लें। अगर आपके पास मॉइश्चराइजर नहीं है तो नारियल का तेल भी ऑप्शन है। इससे चूड़ी आसानी से फिसल कर हाथों में चली जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

एलोवेरा जेल

अगर आप आसानी से कांच की चूड़ियां पहनना चाहती हैं तो एलोवेरा जेल इसमें आपकी मदद कर सकता है। इसको हाथ में अच्छे से लगाने के बाद ही टाइट चूड़ियों को पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लास्टिक ग्लव्स

बाजार में बेहद कम दामों में प्लास्टिक ग्लव्स मिल सकते हैं। अच्छे से हाथों में प्लास्टिक ग्लव्स पहनें और उसके बाद चूड़ी को पहन लें। चूड़ी उतारने के लिए भी आप ये तरीका अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेजिटेबल प्लास्टिक पहनें

अगर घर में प्लास्टिक ग्लव्स नहीं हैं, तो आप सब्जियों वाले प्लास्टिक बैग को पहनें। इससे चूड़ी आसानी से कलाई में चली जाएगी और आपको दर्द का अहसास भी नहीं होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

साबुन को लगाएं

टाइट चूड़ी पहनने का ये तरीका काफी पुराना है। हाथ में अच्छे से साबुन लगाएं, झाग आ जाने से आपके हाथों में चिकनाहट आ जाएगी। इससे आप आसानी से टाइट चूड़ियों को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बर्फ का इस्तेमाल

अगर कलाई सूजने के कारण चूड़ियां पहनने में दिक्कत हो रही है तो बर्फ के इस्तेमाल से चूड़ियां पहनने की कोशिश की जा सकती है। बर्फ को कलाई पर लगाएं और मलें, इससे सूजन कम होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

तेल सबसे असरदार

अटकी टाइट चूड़ियों को पहनने में तेल सबसे असरदार साबित होता। तेल की कुछ बूंदे हाथों पर चूड़ियों के बीच और ऊपर-नीचे डालनी हैं और उसे मलकर चूड़ियां पहनने की कोशिश करनी है।

Image Credits: Instagram