अगर आपकी चूड़ियां छोटी हो गई हैं या टाइट हो गई हैं तो इन्हें आप आसानी से पहन सकती हैं। कुछ आसाना हैक से ना चोट लगेगी और बिना तोड़े आप छोटी चूड़ियों को पहन भी सकेंगी।
टाइट चूड़ी पहनने के लिए आप हाथों में पहले मॉइश्चराइजर लगा लें। अगर आपके पास मॉइश्चराइजर नहीं है तो नारियल का तेल भी ऑप्शन है। इससे चूड़ी आसानी से फिसल कर हाथों में चली जाएगी।
अगर आप आसानी से कांच की चूड़ियां पहनना चाहती हैं तो एलोवेरा जेल इसमें आपकी मदद कर सकता है। इसको हाथ में अच्छे से लगाने के बाद ही टाइट चूड़ियों को पहनें।
बाजार में बेहद कम दामों में प्लास्टिक ग्लव्स मिल सकते हैं। अच्छे से हाथों में प्लास्टिक ग्लव्स पहनें और उसके बाद चूड़ी को पहन लें। चूड़ी उतारने के लिए भी आप ये तरीका अपना सकती हैं।
अगर घर में प्लास्टिक ग्लव्स नहीं हैं, तो आप सब्जियों वाले प्लास्टिक बैग को पहनें। इससे चूड़ी आसानी से कलाई में चली जाएगी और आपको दर्द का अहसास भी नहीं होगा।
टाइट चूड़ी पहनने का ये तरीका काफी पुराना है। हाथ में अच्छे से साबुन लगाएं, झाग आ जाने से आपके हाथों में चिकनाहट आ जाएगी। इससे आप आसानी से टाइट चूड़ियों को पहन सकती हैं।
अगर कलाई सूजने के कारण चूड़ियां पहनने में दिक्कत हो रही है तो बर्फ के इस्तेमाल से चूड़ियां पहनने की कोशिश की जा सकती है। बर्फ को कलाई पर लगाएं और मलें, इससे सूजन कम होगी।
अटकी टाइट चूड़ियों को पहनने में तेल सबसे असरदार साबित होता। तेल की कुछ बूंदे हाथों पर चूड़ियों के बीच और ऊपर-नीचे डालनी हैं और उसे मलकर चूड़ियां पहनने की कोशिश करनी है।