Hindi

55+ में चांद का टुकड़ा लगेंगी, चुनें जूही चावला से 10 सूट डिजाइंस

Hindi

जरदोजी और लेस वर्क लाल शरारा

अगर आप करवाचौथ पर कुछ हैवी पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह के जरदोजी और लेस वर्क लाल शरारा सूट आपको रेडीमेड मिल जाएंगे। इसपर आप अलग से लेस लगवाकर हैवी लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

सिल्वर जरी वर्क लेमन शरारा

चिकनकारी वर्क से बोर हो चुकी हैं तो आप फैंसी में इस तरह का सिल्वर जरी वर्क लेमन शरारा चुन सकती हैं। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन वाले सलवार-सूट सोबर लुक में देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

पाकिस्तानी लॉन्ग सूट डिजाइन

पाकिस्तानी स्टाइल में आपको चौड़े घेरे में हैवी कढ़ाई वाले फैंसी सलवार-सूट के बेहतरीन डिजाइंस में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। सोबर लुक के लिए आप इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

जरी वर्क कलीदार अनारकली सूट

पाकिस्तानी घेरे में आपको काफी तरह के लॉन्ग सलवार-सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप जरी वर्क कलीदार अनारकली सूट भी चुन सकती हैं। ये आपको शाही लुक देगा।

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

लहरिया स्टाइल शरारा सूट

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह का जयपुरी स्टाइल लहरिया शरारा सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको कई तरह की लेस वर्क और हैवी कढ़ाई वाले पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

स्ट्रैट कट अनारकली सूट

इस तरह के फैंसी लॉन्ग सूट में आपको लेस वर्क में स्ट्रैट कट अनारकली सूट डिजाइन के कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इन सूट के साथ में आप चूड़ीदार पाजामी को पहनकर रॉयल लुक पाएं। 

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क गरारा सूट

घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में आपको इस तरह का गोटा पट्टी वर्क मिल जाएगा। आप ऐसे डिजाइन वाले गरारा सलवार-सूट भी चुन सकती हैं। साथ में नेट का दुपट्टा पेयर करें। 

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती शरारा सूट

आजकल मार्केट में आपको ऐसे रेडीमेड डिजाइनर सूट में भी काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। आप इस तरह का शॉर्ट कुर्ती शरारा सूट चुन सकती हैं जो करवाचौथ पर स्टनिंग लगेगा। 

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

हैवी वर्क सलवार सूट डिजाइन

आपको अनारकली के अलावा नायरा कट व आलिया कट डिजाइन में कई सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। जूही के इस सूट से भी हैवी लुक के लिए इंस्पिरेशन ली जा सकती है। 

Image credits: Juhi Chawla/instagram

करवा चौथ में फूल से सुंदर दिखेंगे पैर! चुनें 8 Chain Ghungroo बिछिया

सोने से कम नहीं खोने पर गम नहीं, 500 से कम में लें ये बेनटेक्स बैंगल्स

गोल्ड के नहीं पर दिखते असली ये 8 मंगलसूत्र डिजाइन, देंगे TIP-TOP Look

भाभी-चाची होंगी फेल, करवाचौथ पर पहनें Tamanna Bhatia से डीपनेक Blouse