अगर आप करवाचौथ पर कुछ हैवी पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह के जरदोजी और लेस वर्क लाल शरारा सूट आपको रेडीमेड मिल जाएंगे। इसपर आप अलग से लेस लगवाकर हैवी लुक दे सकती हैं।
चिकनकारी वर्क से बोर हो चुकी हैं तो आप फैंसी में इस तरह का सिल्वर जरी वर्क लेमन शरारा चुन सकती हैं। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन वाले सलवार-सूट सोबर लुक में देखने को मिल जाएंगे।
पाकिस्तानी स्टाइल में आपको चौड़े घेरे में हैवी कढ़ाई वाले फैंसी सलवार-सूट के बेहतरीन डिजाइंस में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। सोबर लुक के लिए आप इसे चुन सकती हैं।
पाकिस्तानी घेरे में आपको काफी तरह के लॉन्ग सलवार-सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप जरी वर्क कलीदार अनारकली सूट भी चुन सकती हैं। ये आपको शाही लुक देगा।
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह का जयपुरी स्टाइल लहरिया शरारा सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको कई तरह की लेस वर्क और हैवी कढ़ाई वाले पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।
इस तरह के फैंसी लॉन्ग सूट में आपको लेस वर्क में स्ट्रैट कट अनारकली सूट डिजाइन के कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इन सूट के साथ में आप चूड़ीदार पाजामी को पहनकर रॉयल लुक पाएं।
घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में आपको इस तरह का गोटा पट्टी वर्क मिल जाएगा। आप ऐसे डिजाइन वाले गरारा सलवार-सूट भी चुन सकती हैं। साथ में नेट का दुपट्टा पेयर करें।
आजकल मार्केट में आपको ऐसे रेडीमेड डिजाइनर सूट में भी काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। आप इस तरह का शॉर्ट कुर्ती शरारा सूट चुन सकती हैं जो करवाचौथ पर स्टनिंग लगेगा।
आपको अनारकली के अलावा नायरा कट व आलिया कट डिजाइन में कई सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। जूही के इस सूट से भी हैवी लुक के लिए इंस्पिरेशन ली जा सकती है।