Hindi

करवा चौथ में फूल से सुंदर दिखेंगे पैर! पहनें 8 सुंदर चांदी चेन बिछिया

Hindi

डबल चेन बिछिया के लेटेस्ट डिजाइन

अगर आप सिंपल सी पायल पहनने वाली है तो बिछिया के लुक को हैवी कर दीजिए। डबल चेन वाली घुंघरू की तीन बिछिया आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।

Image credits: social media
Hindi

घुंगरू वाली चेन बिछिया

आप आयताकार या फिर कमल के आकार वाली चांदी की बिछिया खरीद सकती हैं। इसमें भी आपको घुंघरू और चेन के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

करवा चौथ के लिए चेन बिछिया

करवा चौथ के दिन पैरों में एक नहीं बल्कि आप चेन अटैच तीन बिछिया एक साथ पहनें। इससे आपके पैरों का लुक भी हैवी हो जाएगा और खास दिन में आप किसी रानी से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

पायल-चेन बिछिया डिजाइन

घुंघरू वाली हैवी पायल के साथ पतली सिल्वर चेन से अटैच बिछिया भी आपके पैरों को सुंदर लुक देगी। आपको चांदी में ऐसी लेटेस्ट डिजाइन आसानी से मिल जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

चांदी की घुंगरू बिछिया

अगर आप चेन वाली बिछिया नहीं पहनना चाहती हैं तो सिंपल घुंघरू वाली बिछिया पहन कर पैरों की शोभा बढ़ा सकती हैं। आपको मोटे पासे में तीन घुंगरू चांदी बिछिया लेनी चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

मीना वर्क चेन बिछिया

अगर आपको करवा चौथ में ट्रेंडी लुक चाहिए तो सिंपल बिछिया पहनने के बजाय चेन से जुड़ी हुई मीना वर्क पायल और बिछिया पहनें। यह वाकई आपके पैरों को खूबसूरत बना देगा।

Image credits: social media
Hindi

घुंगरू हैवी बिछिया

करवा चौथ में पैरों में घुंघरू की हैवी चैन बिछिया आपको सोबर लुक देगी।साथ में घुंघरू वाली पायल से अपने पैरों का खूबसूरत लुक पूरा करें।

Image credits: social media

सोने से कम नहीं खोने पर गम नहीं, 500 से कम में लें ये बेनटेक्स बैंगल्स

गोल्ड के नहीं पर दिखते असली ये 8 मंगलसूत्र डिजाइन, देंगे TIP-TOP Look

भाभी-चाची होंगी फेल, करवाचौथ पर पहनें Tamanna Bhatia से डीपनेक Blouse

मुड़-मुड़कर देखें पड़ोसी, पहनें तारा सुतारिया सी 8 साड़ी डिजाइन