करवा चौथ में फूल से सुंदर दिखेंगे पैर! पहनें 8 सुंदर चांदी चेन बिछिया
Other Lifestyle Oct 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
डबल चेन बिछिया के लेटेस्ट डिजाइन
अगर आप सिंपल सी पायल पहनने वाली है तो बिछिया के लुक को हैवी कर दीजिए। डबल चेन वाली घुंघरू की तीन बिछिया आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।
Image credits: social media
Hindi
घुंगरू वाली चेन बिछिया
आप आयताकार या फिर कमल के आकार वाली चांदी की बिछिया खरीद सकती हैं। इसमें भी आपको घुंघरू और चेन के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
करवा चौथ के लिए चेन बिछिया
करवा चौथ के दिन पैरों में एक नहीं बल्कि आप चेन अटैच तीन बिछिया एक साथ पहनें। इससे आपके पैरों का लुक भी हैवी हो जाएगा और खास दिन में आप किसी रानी से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
पायल-चेन बिछिया डिजाइन
घुंघरू वाली हैवी पायल के साथ पतली सिल्वर चेन से अटैच बिछिया भी आपके पैरों को सुंदर लुक देगी। आपको चांदी में ऐसी लेटेस्ट डिजाइन आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
चांदी की घुंगरू बिछिया
अगर आप चेन वाली बिछिया नहीं पहनना चाहती हैं तो सिंपल घुंघरू वाली बिछिया पहन कर पैरों की शोभा बढ़ा सकती हैं। आपको मोटे पासे में तीन घुंगरू चांदी बिछिया लेनी चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
मीना वर्क चेन बिछिया
अगर आपको करवा चौथ में ट्रेंडी लुक चाहिए तो सिंपल बिछिया पहनने के बजाय चेन से जुड़ी हुई मीना वर्क पायल और बिछिया पहनें। यह वाकई आपके पैरों को खूबसूरत बना देगा।
Image credits: social media
Hindi
घुंगरू हैवी बिछिया
करवा चौथ में पैरों में घुंघरू की हैवी चैन बिछिया आपको सोबर लुक देगी।साथ में घुंघरू वाली पायल से अपने पैरों का खूबसूरत लुक पूरा करें।