सोने से कम नहीं खोने पर गम नहीं, 500 से कम में लें ये बेनटेक्स बैंगल्स
Other Lifestyle Oct 21 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
गोल्ड से कम नहीं लगती बेनटेक्स की चूड़ियां
अगर आप गोल्ड की ज्वेलरी में इन्वेस्ट नहीं करना चाहते और हर तीज-त्योहार पर कुछ नया पहनना चाहती हैं, तो बेनटेक्स की लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड डिजाइन बेनटेक्स कड़ा
अगर आपके हाथ पतले हैं, तो आप हैवी चूड़ी पहनने की जगह इस तरह के मोटे दो बेनटेक्स के कड़े पहन सकती हैं। ये आपके हाथों को बहुत ही खूबसूरत लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
हैवी कड़ा डिजाइन
करवा चौथ पर अगर आप लॉकर से गोल्ड ज्वेलरी नहीं निकाल पाईं, तो इस तरह के हैवी चार कड़े बेनटेक्स के ले सकती हैं। जिसमें बीच में बॉल्स डिजाइन है और आजू-बाजू चौड़े कड़े दिए हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
लीफ डिजाइन कड़ा
बेनटेक्स कड़ा में अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरीके की पत्तियों के डिजाइन बने हुए चौड़े कड़े पहन सकती हैं। चूड़ियों के बीच में यह कड़े बहुत खूबसूरत लगेंगे।
Image credits: social media
Hindi
यूनिक कड़ा डिजाइन
बेनटेक्स की ज्वेलरी में एडी और स्टोन लगे हुए कड़े भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे इस तरह का रेड बॉल लगा हुआ बेनटेक्स का कड़ा आपके हाथों को खूबसूरत लुक दे सकता है।
Image credits: social media
Hindi
ब्रेसलेट डिजाइन बेनटेक्स कड़ा
बेनटेक्स या गोल्ड प्लेटेड में आप इस तरीके का ब्रेसलेट डिजाइन का कड़ा पहन सकती हैं। जिसमें बीच में इंफिनिटी साइन बना हुआ है। डेली वियर में कड़ा बहुत खूबसूरत लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
सोना या बेनटेक्स नहीं पहचान पायेगा कोई
अगर आप एकदम गोल्ड की तरह दिखने वाले कड़े पहनना चाहती हैं, तो बेनटेक्स या 1 ग्राम सोने में इस तरह के हैवी कड़े पहन सकती हैं और इसे चूड़ियों के आजू-बाजू या फिर बीच में डालें।