Hindi

गोल्ड के नहीं पर दिखते असली ये 8 मंगलसूत्र डिजाइन, देंगे TIP-TOP Look

Hindi

सोने जैसी डिजाइन वाले मंगलसूत्र

मार्केट में मंगलसूत्र की ऐसी कई डिजाइन्स अवेलेबल हैं, जो दिखने में सोने जैसे लगते हैं। इन मंगलसूत्र डिजाइन्स को कम कीमत पर भी खरीदा जा सकता है। कुछ 100-150 रुपए में भी उपलब्ध हैं।

Image credits: social media
Hindi

काले-गोल्डन मोती वाले मंगलसूत्र

यदि आप गोल्ड का मंगलसूत्र नहीं खरीद सकती तो आर्टिफिशियल मंगलसूत्र बारीक काले और गोल्डन मोती वाले ट्राई कर सकतीं हैं। ये एकदम ग्रेसफुल लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

डबल चेन में मंगलसूत्र डिजाइन

सोहलियों पर इम्प्रेशन जमाना है तो आप डबल चेन वाली मंगलसूत्र डिजाइन भी कैरी कर सकतीं हैं। दिखने में गोल्ड जैसे लगेंगे और आपको एलिगेंट लुक भी देंगे।

Image credits: social media
Hindi

सिम्पल चेन वाले मंगलसूत्र

यदि आपको सिम्पल चेन वाले मंगलसूत्र डिजाइन पसंद है तो ये भी मर्केट में उपलब्ध हैं। ये डिजाइन दिखने में एकदम सोने के मंगलसूत्र जैसे लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टाइलिश मंगलसूत्र डिजाइन

कईयों को स्टाइलिश लुक वाले मंगलसूत्र भी पसंद हैं। आपको बता दें कि इस तरह के मंगलसूत्र भी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, जो एकदम असली सोने वाला लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

बड़े मोती-गोल्डन चेन वाले मंगलसूत्र

आप यदि बड़े मोती और गोल्डन चेन वाले मंगलसूत्र की दीवानी है तो ऐसे मंगलसूत्र भी आपको आसानी से मिल सकते हैं। इस तरह की डिजाइन आपको क्लासी लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन मोती डिजाइन वाले मंगलसूत्र

आपको यदि एकदम सोने जैसे दिखने वाले मंगलसूत्र पसंद हौ तो ये भी मार्केट में मिल जाएंगे। बड़े गोल्डन और बारीक काले मोती वाली डिजाइन ट्रेंड में है।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेंडी लुक वाले मंगलसूत्र सबकी पसंद

गोल्डन चेन और छोटे-छोटे काले मोतियों वाले ट्रेंडी लुक वाले मंगलसूत्र नई नवेली दुल्हन काफी पसंद करतीं हैं। ये लुक वाइज भी काफी क्लासी दिखते हैं।

Image credits: social media

भाभी-चाची होंगी फेल, करवाचौथ पर पहनें Tamanna Bhatia से डीपनेक Blouse

मुड़-मुड़कर देखें पड़ोसी, पहनें तारा सुतारिया सी 8 साड़ी डिजाइन

मंगलसूत्र से दिखेंगी भारी, धनतेरस में खरीदें 8 लेटेस्ट Kanthi Gold चेन

वर्किंग वुमन करवा चौथ पर 10 मिनट में लगाएं मिनिमल मेहंदी डिजाइन