गोल्ड के नहीं पर दिखते असली ये 8 मंगलसूत्र डिजाइन, देंगे TIP-TOP Look
Other Lifestyle Oct 19 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:social media
Hindi
सोने जैसी डिजाइन वाले मंगलसूत्र
मार्केट में मंगलसूत्र की ऐसी कई डिजाइन्स अवेलेबल हैं, जो दिखने में सोने जैसे लगते हैं। इन मंगलसूत्र डिजाइन्स को कम कीमत पर भी खरीदा जा सकता है। कुछ 100-150 रुपए में भी उपलब्ध हैं।
Image credits: social media
Hindi
काले-गोल्डन मोती वाले मंगलसूत्र
यदि आप गोल्ड का मंगलसूत्र नहीं खरीद सकती तो आर्टिफिशियल मंगलसूत्र बारीक काले और गोल्डन मोती वाले ट्राई कर सकतीं हैं। ये एकदम ग्रेसफुल लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
डबल चेन में मंगलसूत्र डिजाइन
सोहलियों पर इम्प्रेशन जमाना है तो आप डबल चेन वाली मंगलसूत्र डिजाइन भी कैरी कर सकतीं हैं। दिखने में गोल्ड जैसे लगेंगे और आपको एलिगेंट लुक भी देंगे।
Image credits: social media
Hindi
सिम्पल चेन वाले मंगलसूत्र
यदि आपको सिम्पल चेन वाले मंगलसूत्र डिजाइन पसंद है तो ये भी मर्केट में उपलब्ध हैं। ये डिजाइन दिखने में एकदम सोने के मंगलसूत्र जैसे लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टाइलिश मंगलसूत्र डिजाइन
कईयों को स्टाइलिश लुक वाले मंगलसूत्र भी पसंद हैं। आपको बता दें कि इस तरह के मंगलसूत्र भी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, जो एकदम असली सोने वाला लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
बड़े मोती-गोल्डन चेन वाले मंगलसूत्र
आप यदि बड़े मोती और गोल्डन चेन वाले मंगलसूत्र की दीवानी है तो ऐसे मंगलसूत्र भी आपको आसानी से मिल सकते हैं। इस तरह की डिजाइन आपको क्लासी लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन मोती डिजाइन वाले मंगलसूत्र
आपको यदि एकदम सोने जैसे दिखने वाले मंगलसूत्र पसंद हौ तो ये भी मार्केट में मिल जाएंगे। बड़े गोल्डन और बारीक काले मोती वाली डिजाइन ट्रेंड में है।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेंडी लुक वाले मंगलसूत्र सबकी पसंद
गोल्डन चेन और छोटे-छोटे काले मोतियों वाले ट्रेंडी लुक वाले मंगलसूत्र नई नवेली दुल्हन काफी पसंद करतीं हैं। ये लुक वाइज भी काफी क्लासी दिखते हैं।