Hindi

भाभी-चाची होंगी फेल, करवाचौथ पर पहनें Tamanna Bhatia से डीपनेक Blouse

Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

ये ऐसा डिजाइन है, जिसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ आप बनवा सकती हैं। अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए आप नेकलाइन को डीप कट न रखकर नॉर्मल भी रख सकती हैं।

Image credits: Tamanna bhatia/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

​तमन्ना का ये प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज भी शानदार है। जिसके बॉर्डर को भी कर्व कट दिया है, जो काफी प्यारा लग रहा  है। वहीं, बैक पर स्क्वायर नेकलाइन को डोरी के साथ कंप्लीट लुक दिया है।

Image credits: Tamanna bhatia/instagram
Hindi

इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन

जरी और मल्टी कलर स्टोन वर्क वाला फैब्रिक लेकर आप चाहें तो ऐसा पार्टी वियर इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ये पैटर्न आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है।

Image credits: Tamanna bhatia/instagram
Hindi

कटआउट कीहॉल ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, जो बाकी सबसे एकदम अलग लगे तो तमन्ना के इस ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं। आप चाहे तो इसे स्ट्रैपलेस बनवा सकती हैं, साथ में लटकन लगवाएं। 

Image credits: Tamanna bhatia/instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल हॉल्टर डोरी ब्लाउज

सिंपल नेकलाइन से बोर हो चुकी हैं तो आप ऐसी ट्यूब स्टाइल हॉल्टर डोरी ब्लाउज बनवा सकती हैं, जो आप पर खूब जचेंगी। इसमें आप चाहें तो डिटेचेबल स्लीव्स जैकेट भी अलग से बनवा सकती हैं।

Image credits: Tamanna bhatia/instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्रॉड स्लीव ब्लाउज

कट स्लीव्स स्टाइल का ऐसा मिरर वर्क ब्रॉड स्लीव ब्लाउज बनवाएं, जो काफी अलग और खूबसूरत लगेगा। ऐसे ब्लाउज डिजाइंस नाइट में काफी स्टनिंग लगते हैं। 

Image credits: Tamanna bhatia/instagram
Hindi

स्टोन एंब्रायडरी हैवी ब्लाउज

अगर आप सिल्क की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो इस बार अपने ब्लाउज को थोड़ा ट्विस्ट दे सकती हैं। नेकलाइन को चाहे आप प्लेन या स्क्वेयर रख लें, लेकिन फुल फैब्रिक पर हैवी वर्क चुनें।

Image credits: Tamanna bhatia/instagram

मुड़-मुड़कर देखें पड़ोसी, पहनें तारा सुतारिया सी 8 साड़ी डिजाइन

मंगलसूत्र से दिखेंगी भारी, धनतेरस में खरीदें 8 लेटेस्ट Kanthi Gold चेन

वर्किंग वुमन करवा चौथ पर 10 मिनट में लगाएं मिनिमल मेहंदी डिजाइन

करवाचौथ पर लें शिल्पा शेट्टी से 8 साड़ी आइडियाज, लूट लेंगी पूरी महफिल