Hindi

मंगलसूत्र से दिखेंगी भारी, धनतेरस में खरीदें 8 लेटेस्ट Kanthi Gold चेन

Hindi

महाराष्ट्रियन स्टाइल गोल्ड चेन

धनतेरस के दिन अगर आप भी गोल्ड चेन खरीदने का विचार बना रही हैं तो सिंपल गोल्ड चेन चुनने के बजाय इस पर काठी डिजाइंस की गोल्ड चेन खरीदें। महाराष्ट्रियन स्टाइल गोल्ड चेन खूब जमेगी। 

Image credits: social media
Hindi

झुमका स्टाइल लटकन चेन

झुमके की लटकन की डिजाइन वाली गोल्ड चेन भी आपको बेहद अच्छी लगेंगी। ऐसी चेन के साथ आपको मैचिंग ईयररिंग्स भी मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

हार्ट शेप डिजाइन चेन

नेकलेस डिजाइन चेन में हार्ट शेप काफी फैशनेबल लग रहा है। इस बार धनतेरस में आप गोल्ड की सिंपल चेन खरीदने के बजाय लेटेस्ट डिजाइन की नेकलेस स्टाइल काठी गोल्ड चेन खरीदें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल काठी डिजाइन गोल्ड चेन

सिंपल के बजाय आप फ्लोरल लुक वाली काठी डिजाइन गोल्ड चेन धनतेरस में खरीद सकती हैं। ऐसी चेन नेकलेस का काम करती हैं और साथ ही प्लेन चेन से ज्यादा आकर्षक लुक देती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लटकन वाली काठी गोल्ड चेन

ऐसी गोल्ड चेन में नीचे की ओर लटकन वर्क होता है। साथ ही राउंट शेप डिजाइन इने युनिक लुक देते हैं। आपको गोल्ड चेन में वजन के हिसाब से लाइट और हैवी लुक मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

सुई-धागा डिजाइन गोल्ड चेन

आजकल सुई-धागा ईयररिंग्स का खूब चलन है। आपको काठी गोल्ड चेन में सुई-धागा डिजाइन सेट भी मिल जाएगा। इसमें चेन की लटकन के साथ बॉटम में राउंड डिजाइन होता है।  

Image credits: social media
Hindi

रेक्टेगल डिजाइन काठी गोल्ड चेन

क्वाइन से लेकर रेक्टेगल डिजाइन काठी गोल्ड चेन खूब चलन में हैं। ऐसी चेन में आपको पेंडेंट डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। अपनी पसंद के हिसाब से आप डिजाइन चूज करें।

Image credits: social media

वर्किंग वुमन करवा चौथ पर 10 मिनट में लगाएं मिनिमल मेहंदी डिजाइन

करवाचौथ पर लें शिल्पा शेट्टी से 8 साड़ी आइडियाज, लूट लेंगी पूरी महफिल

सुहागन के कदमों में रचे-बसे ये 8 चांदी की बिछिया, चेक करें डिजाइन

करवा चौथ: इन गलतियों से सुहागिनें रहें दूर, वरना...