सुहागन महिलाओं के लिए बिछिया पहनना अनिवार्य है। बाजार में गोल्ड से लेकर चांदी तक बिछिया के कई पैर्टन मिल जाएंगे। ऐसे में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक डिजाइन लाये हैं।
घुंघरू वाली बिछिया पहनने के बाद आपके पैरे बेहद सुंदर दिखेंगे। ये पैरों को बड़ा दिखाती हैं। यदि घुंघरू बिछिया पहन रही हैं तो पायल थोड़ी हैवी रखें।
हर रोज पहनने वाली बिछिया की तलाश है तो जोधपुरी स्टाइल पर अनकट स्टोन बिछिय चुनें। ये मिनिमल लुक के देने के लिए बेस्ट रहती है। ऐसी बिछिया आमतौर पर दिल्ली-यूपी में पहनी जाती हैं।
जिन महिलाएं की पैरी की बीच वाली ऊंगली लंबी होती है, वह छोटे-छोटे स्टोन पर ऐसी लॉन्ग बिछिया पहन सकती हैं। ये पैरों को शानदार लुक देने के साथ यूनिक लगती हैं।
फेस्टिव सीजन में कुछ पहनना है तो पायल अटैच बिछिया पहनें। यहां फ्लावर-पर्ल हैवी पायल के साथ मैचिंग घुंघरू वाली बिछिया है जो देखने में स्टनिंग लग रही हैं। आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
मोटे पैरों पर ऐसी राजस्थानी बिछिया खूब खिलती है। अगर आप मिनिमल एक-एक बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं तो थ्री लेयर स्टोन बिछिया पहनें।
राजस्थान-मध्यप्रदेश में डबल बिछिया पहनने का चलन है। आप पैरों को सबसे अलग दिखाना चाहती हैं तो फ्लोलर आर्ट पर तैयार ये ट्रेडिशनल बिछिया चुनें।