Hindi

सुहागन के कदमों में रचे-बसे ये 8 चांदी की बिछिया, चेक करें डिजाइन

Hindi

चांदी की बिछिया

 सुहागन महिलाओं के लिए बिछिया पहनना अनिवार्य है। बाजार में गोल्ड से लेकर चांदी तक बिछिया के कई पैर्टन मिल जाएंगे। ऐसे में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक डिजाइन लाये हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

घुंघरू वाली बिछिया

घुंघरू वाली बिछिया पहनने के बाद आपके पैरे बेहद सुंदर दिखेंगे। ये पैरों को बड़ा दिखाती हैं। यदि घुंघरू बिछिया पहन रही हैं तो पायल थोड़ी हैवी रखें। 

Image credits: Facebook
Hindi

स्टोन चांदी की बिछिया

हर रोज पहनने वाली बिछिया की तलाश है तो जोधपुरी स्टाइल पर अनकट स्टोन बिछिय चुनें। ये मिनिमल लुक के देने के लिए बेस्ट रहती है। ऐसी बिछिया आमतौर पर दिल्ली-यूपी में पहनी जाती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

लॉन्ग सिल्वर बिछिया

जिन महिलाएं की पैरी की बीच वाली ऊंगली लंबी होती है, वह छोटे-छोटे स्टोन पर ऐसी लॉन्ग बिछिया पहन सकती हैं। ये पैरों को शानदार लुक देने के साथ यूनिक लगती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

पायल-बिछिया डिजाइन

फेस्टिव सीजन में कुछ पहनना है तो पायल अटैच बिछिया पहनें। यहां फ्लावर-पर्ल हैवी पायल के साथ मैचिंग घुंघरू वाली बिछिया है जो देखने में स्टनिंग लग रही हैं। आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

राजस्थानी बिछिया डिजाइन

मोटे पैरों पर ऐसी राजस्थानी बिछिया खूब खिलती है। अगर आप मिनिमल एक-एक बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं तो थ्री लेयर स्टोन बिछिया पहनें। 

Image credits: Facebook
Hindi

ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइन

राजस्थान-मध्यप्रदेश में डबल बिछिया पहनने का चलन है। आप पैरों को सबसे अलग दिखाना चाहती हैं तो फ्लोलर आर्ट पर तैयार ये ट्रेडिशनल बिछिया चुनें। 

Image credits: Facebook

करवा चौथ: इन गलतियों से सुहागिनें रहें दूर, वरना...

घर हो या बाहर लगेंगी टीप-टॉप, रुबीना दिलैक की तरह 8 साड़ी करें स्टाइल

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, जरा पहनें तो काजल की बेटी न्यासा से 8 लहंगा

तेरा पल्लू सरका जाए रे..तो बस लगा लें ये 8 खूबसूरत Saree Brooches