Hindi

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, जरा पहनें तो काजल की बेटी न्यासा से 8 लहंगा

Hindi

दिवाली पर पहनें पेस्टल लहंगा

दिवाली के मौके पर यंग गर्ल्स ब्राइट कलर पहनने की जगह सटल पेस्टल कलर ट्राई करें। जैसे काजोल की बेटी ने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेस्टल कलर का लहंगा पहना है, जिस पर गोल्डन जरी वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिमरी लहंगा

दिवाली पर एकदम चमचमाती हुई नजर आने के लिए आप पिंक बेस में सीक्वेंस वर्क किया हुआ इस तरीके का शिमर मोनोक्रोम लहंगा पहनें। इसके साथ डीप स्क्वायर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा लुक

गोल्डन कलर भी आपको दिवाली के दिन एकदम ब्राइट और ब्यूटीफुल दिख सकता है। आप नेट फैब्रिक में सितारा वर्क किया हुआ गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड मोनोक्रोम लहंगा स्टाइल

न्यासा देवगन का यह लुक भी आप दिवाली पर ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने रेड कलर का मोनोक्रोम लहंगा पहना है, जिसमें थ्रेड वर्क है और इसके साथ डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा या टिशू लहंगा

यंग गर्ल्स पर ऑर्गेंजा या टिशू फैब्रिक का लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे न्यासा ने क्रीम कलर का ऑर्गेंजा लहंगा पहना है। इसके साथ फ्रिल चुन्नी और सिल्वर ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट स्टाइल लहंगा

आप न्यासा की तरह पिंक और सिल्वर कलर का फिश कट स्टाइल का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सिल्वर कलर का हैवी ब्लाउज पहनें और चुन्नी को श्रग स्टाइल में कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो एंड ग्रीन लहंगा लुक

न्यासा देवगन की तरह यंग गर्ल्स येलो कलर के प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा पहनें। इसके साथ नेट फैब्रिक में प्लेन बॉर्डर वाली चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram

तेरा पल्लू सरका जाए रे..तो बस लगा लें ये 8 खूबसूरत Saree Brooches

चांद सा आएगा निखार! करवाचौथ पर शिवांगी जोशी जैसे पहनें 8 ब्लाउज

पतली-लंबी कुड़ियों के बढ़ जाएंगे ठाठ ! चुन लें 8 ट्रेंडी ढीले सूट

हीरा मंडी की बीब्बो जान से चुरा लें करवा चौथ के लिए नथ की ये 5 डिजाइन