Hindi

पतली-लंबी कुड़ियों के बढ़ जाएंगे ठाठ ! चुन लें 8 ट्रेंडी ढीले सूट

Hindi

लंबी लड़कियों के लिए लूज सूट

कृति सेनन का सिल्क प्रिंटेड ढीला सूट पतली और लंबी लड़कियों के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है। आप त्योहार के खास मौकों पर लेटेस्ट डिजाइन के सूट पहन सकती हैं।  

Image credits: our own
Hindi

ब्लू एंब्रॉयडरी वेलवेट सूट

पतली लड़कियं को स्किन टाइट सूट पहनने के बजाय ढीले सूट पहनने चाहिए। इससे वो स्किनी नहीं दिखती। आप डीप वी नेक वेलवेट लूज कुर्ती के साथ शरारा सेट पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चंदेरी सिल्क अनारकली सूट

पतली लड़कियां लॉन्ग के बजाय शॉर्ट घेरदार अनारकली सूट पहनें। सूट को थोड़ा ढीला सिलाएं जिससे आपका लुक इनहेंस होगा। साथ में चूढ़ीदार या फिर पैंट पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल काफ्तान शरारा सेट

लंबी लड़कियां फेस्टिवल के लिए कुछ खास ढूढ़ रही हैं तो ग्रीन फ्लोरल काफ्तान शरारा सेट बेस्ट ऑप्शन है। आपको 1000 रु में ऐसे सेट मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा शीर एंब्रॉयडरी शरारा सूट

मिरर वर्क वाले सूट में ढीला कुर्ता जबरदस्त लग रहा है। ऐसे सूट त्योहारों में पतली लड़कियों के लुक में जान डाल देंगे। साथ में मल्टीकलर का शरारा गजब ढा रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लू स्ट्रेट सूट

स्ट्रेट सूट के नेकलाइन में मल्टीकलर एंब्रॉयडरी की गई है। ऐसे ढीले सूट के साथ मैचिंग पैंट क्लासी लुक देती हैं। साथ में कंट्रास्ट या मैचिंग दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट लूज सूट

आपको एक से बढ़कर एक ढीले ट्रांसपेरेंट लूज सूट मिल जाएंगे जिनकी नेकलाइन में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया हो। आपको ऐसे सूट के साथ प्लाजो या पैंट वियर करनी चाहिए। दुपट्टा न पहनें। 

Image credits: pinterest

हीरा मंडी की बीब्बो जान से चुरा लें करवा चौथ के लिए नथ की ये 5 डिजाइन

मांग टीका भूल जाइए, करवा चौथ पर पहनें ये 5 शीशफूल और बनें शाही अदाकारा

अजरक से बनारसी तक, हर साड़ी संग रॉक करेंगे ये रेडीमेड ब्लाउज

मेटल-कांच को कहें अलविदा, वेलवेट चूड़ियों में दिखेंगी करवा चौथ क्वीन