Hindi

अजरक से बनारसी तक, हर साड़ी संग रॉक करेंगे ये रेडीमेड ब्लाउज

Hindi

रेडीमेड ब्लाउज की नई वैराइटी

आज हम आपको रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन्स की नई वैराइटी दिखा रहे हैं। जिसे आपको बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप काफी आसानी से इन्हें रेडीमेट ही खरीदकर पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क ब्लाउज

अगर आप स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए आप फ्लोरल प्रिंट सिल्क ब्लाउज को खरीद सकती हैं। आप इसे मार्केट से रेडिमेड भी खरीद सकती हैं ये आपको 1000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी लटकन ब्लाउज

इस तरह के थ्रेड एंब्रायडरी लटकन ब्लाउज में आपका लुक काफी अटैक्टिव और सबसे अलग नजर आएगा। आजकल ये हर फैब्रिक में बनाया जाने लगा है। ऐसे पैटर्न आपको आसानी ने ऑनलाइन भी मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

रफल स्टाइल बनारसी ब्लाउज

आप छोटी कोटी स्टाइल वाले ब्लाउज लेना चाहती हैं तो ऐसे बनारसी ब्लाउज ट्राई करें। ये आपको रेडीमेट आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप बनवाती हैं तो कोटी स्टाइल में भी तैयार करा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक गोटा वर्क ब्लाउज

अगर आपकी बाजू पतली हैं तो ऐसे में आप इस तरह का रेडीमेट हॉल्टर नेक गोटा वर्क ब्लाउज चुन सकीत हैं। इसे प्लेन साड़ी पर वियर करके काफी अच्छा लुक क्रिएट किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज

इसमें पफ स्लीव्स, कट वाले फुल स्लीव्स या बो डिजाइन जैसे कई क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज आसानी ले मिल जाएएंगे। इस तरह के ब्लाउज साड़ी, लहंगा या शरारा के साथ स्टाइल करने के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एवरग्रीन गोल्डन ब्लाउज

आपकी अलमारी में एक एवरग्रीन गोल्डन ब्लाउज जरूर होना चाहिए। मार्केट में गोल्डन ब्लाउज की आपको काफी रेडिमेड वैराइटी मिल जाएंगी। जिन्हें कॉन्ट्रास्ट करके वियर कर सकती हैं।

Image Credits: pinterest