Hindi

Kriti Kharbanda जैसी दिखेंगी सुंदर, दिवाली पर चुनें 7 डिजाइनर ड्रेस

Hindi

महिलाओं के लिए दिवाली आउटफिट

दिवाली का त्योहार आने में 12 दिनों से कम का वक्त बचा है। अगर आपने अभी तक आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो कृति खरबंदा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी शरारा सेट

आइवरी वर्क फेस्टिव सीजन में डिसेटं लुक देता है। आप लेस-पर्ल वर्क से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो कृति खरबंदा के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लें। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गाउन

कृति खरबंदा का ये गाउन काफी यूनिक है। उन्होंने ऑफ शोल्डर पैर्टन पर लेयर गाउन कैरी किया है जो फैशनेबल लग रहा है। आप ऐसा गाउन पुरानी साड़ी से सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन साड़ी

साटन साड़ी ग्रेसफुल लुक देने के लिए बेस्ट है। आप एथनिक लुक चाहती हैं को साटन साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज और बेल्ट संग टीमअप करे, साटन साड़ी मिनिमल जूलरी संग ज्यादा प्यारी लगती है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गाउन

बॉडी फिट फ्लोरल गाउन यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पर खिलता है। अगर आप लहंगा-साड़ी पहनकर बोर चुकी हैं तो इसे चुनें। बाजार में बजट के हिसाब से ये ड्रेस मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर लहंगा कलेक्शन

मधुबनी आर्ट पर कृति खरबंदा का लहंगा भी आप दिवाली लुक के लिए चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल लुक कैरी करते हुए स्लीवलेस ब्लाउज और फंकी हैंडबैग कैरी किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

लेयर स्कर्ट विद ब्लाउज

लहंगा स्टाइल में कृति खरबंदा ने सीक्वेन वर्क लेयर स्कर्ट कैरी की है। जो बेहद प्यारी लग ही है। आप भी ब्रालेट या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

आपकी मेहंदी के आगे चांद भी शर्माए, करवा चौथ पर लगवाएं ये 5 डिजाइन

करवाचौथ में दिनभर Makeup नहीं होगा खराब, बस अपनाएं ये 7 Tips

करवा चौथ पर मेहंदी संग जचेगी नेल आर्ट की ये 5 खास डिजाइन्स

सीधा पल्लू का खिसकना बना परेशानी? इन 6 ट्रेंडी तरीकों से करें ठीक