दिवाली का त्योहार आने में 12 दिनों से कम का वक्त बचा है। अगर आपने अभी तक आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो कृति खरबंदा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
आइवरी वर्क फेस्टिव सीजन में डिसेटं लुक देता है। आप लेस-पर्ल वर्क से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो कृति खरबंदा के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लें।
कृति खरबंदा का ये गाउन काफी यूनिक है। उन्होंने ऑफ शोल्डर पैर्टन पर लेयर गाउन कैरी किया है जो फैशनेबल लग रहा है। आप ऐसा गाउन पुरानी साड़ी से सिलवा सकती हैं।
साटन साड़ी ग्रेसफुल लुक देने के लिए बेस्ट है। आप एथनिक लुक चाहती हैं को साटन साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज और बेल्ट संग टीमअप करे, साटन साड़ी मिनिमल जूलरी संग ज्यादा प्यारी लगती है।
बॉडी फिट फ्लोरल गाउन यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पर खिलता है। अगर आप लहंगा-साड़ी पहनकर बोर चुकी हैं तो इसे चुनें। बाजार में बजट के हिसाब से ये ड्रेस मिल जाएगी।
मधुबनी आर्ट पर कृति खरबंदा का लहंगा भी आप दिवाली लुक के लिए चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल लुक कैरी करते हुए स्लीवलेस ब्लाउज और फंकी हैंडबैग कैरी किया है।
लहंगा स्टाइल में कृति खरबंदा ने सीक्वेन वर्क लेयर स्कर्ट कैरी की है। जो बेहद प्यारी लग ही है। आप भी ब्रालेट या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं।