Hindi

सीधा पल्लू का खिसकना बना परेशानी? इन 6 ट्रेंडी तरीकों से करें ठीक

Hindi

बार-बार नहीं खिसकेगा सीधा पल्लू, अपनाएं ये 6 टिप्स

बार-बार खिसकते पल्लू से परेशान? ये 6 आसान और स्टाइलिश टिप्स अपनाएं और टेंशन फ्री रहें। फैब्रिक से लेकर पिनिंग तक,पल्लू फिक्स करने के ये टिप्स हैं शानदार।

Image credits: Instagram
Hindi

पल्लू की चौड़ाई ठीक रखें

पल्लू की चौड़ाई को सही रखें, न ज्यादा चौड़ा और न ज्यादा पतला। चौड़ा पल्लू खिसक सकता है, इसलिए उसकी चौड़ाई को मीडियम रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

फैब्रिक के अनुसार पल्लू को सेट करें

अगर आपकी साड़ी का फैब्रिक हल्का है, जैसे कि जॉर्जेट या शिफॉन, तो उसे थोड़ा खींचकर ब्लाउज पर सेट करें। भारी साड़ियों के लिए पिनिंग सही होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

टेक्सचर वाले ब्लाउज पहनें

सिल्क, साटन जैसे फिसलन वाले कपड़े पर पल्लू खिसकता है। टेक्सचर वाले या कढ़ाई किए गए ब्लाउज पहनने से पल्लू टिकेगा और कम फिसलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सेफ्टी पिन के साथ डबल साइड टेप लगाएं

सेफ्टी पिन लगाने के अलावा, आप डबल साइड टेप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ब्लाउज और पल्लू के बीच चिपका दें ताकि पल्लू न खिसके।

Image credits: Instagram
Hindi

कंधे पर वजन रखें

आप पल्लू पर हल्का सा गहना या कढ़ाई वाला हिस्सा रख सकते हैं जिससे पल्लू थोड़ा भारी हो जाएगा और कंधे पर बेहतर तरीके से टिकेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल पिन का इस्तेमाल करें

एक पिन से पल्लू को ब्लाउज के कंधे से टक करें और दूसरी पिन से पल्लू को कंधे के नीचे कपड़े से जोड़ें। इससे पल्लू अच्छी तरह से टिका रहेगा।

Image credits: Instagram

संस्कार+सादगी का लगेंगी संगम, खरीदें Nidhi Shah से Long Salwar Suit

मिरर-मोती डिजाइन वाली 8 फैंसी जूतियां, इसे पहन दिवाली पर दिखाएं जलवा

'O' से रखें 20 सबसे पॉपुलर नाम, बेटी की खुल जाएगी किस्मत

दिवाली पर लगेंगी सुंदर-सलोनी, पहनें मानसी पारेख की तरह 8 साड़ी