Hindi

दिवाली पर लगेंगी सुंदर-सलोनी, पहनें मानसी पारेख की तरह 8 साड़ी

Hindi

गोल्डन टच के साथ एलिगेंट लुक

मानसी ने हल्के गोल्डन वर्क वाली साड़ी को गहरे हरे ब्लाउज के साथ पेयर किया है। ये लुक दिवाली की पूजा और पारिवारिक फंक्शन्स के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी विद एंब्रॉयडरी

गोल्डन कलर की साड़ी पर मल्टीकलर थ्रेड एंब्रॉयडरी बनाया गया है। जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। आप दिवाली पर इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: Manasi Parekh/instagram
Hindi

रॉयल पर्पल साड़ी फॉर ए क्लासिक वाइब

गहरे पर्पल रंग की यह साड़ी आपको एक रॉयल और क्लासिक लुक देगी। मानसी ने इसे स्लीक हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कॉटन साड़ी विद गॉर्जियस लुक

स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ मानसी ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है। जो काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं। गॉर्जियस लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी ब्लाउज डिजाइन जोड़ सकती हैं।

Image credits: Manasi Parekh/instagram
Hindi

एथनिक विथ ए ब्लेंड ऑफ कलर्स

पारंपरिक प्रिंट और गहरे रंगों वाली यह साड़ी फेस्टिव लुक को और भी खूबसूरत बना देती है। इसे ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी विद बोल्ड स्टेटमेंट

लाल रंग की प्लेन साड़ी और कटआउट स्टाइल ब्लाउज दिवाली पार्टी के लिए एक दमदार विकल्प है। इस लुक में सादगी और ग्लैमर का सही मिश्रण देखने को मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी सिल्वर साड़ी फॉर ए ग्लैमरस लुक

दिवाली नाइट के लिए मानसी का यह सिल्वर शिमर लुक बेहद आकर्षक है। इसे मिनिमल ज्वेलरी और गजरे के साथ पेयर करके एलिगेंस बढ़ाया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन नेट की साड़ी

हैवी वर्क ब्लाउज के साथ आप मानसी की तरह मैरुन नेट की साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज आपको 5000 रुपए के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Manasi Parekh/instagram

Radhika Merchant के 10 ब्लाउज डिजाइन, चुराने लायक हैं एक-एक

1000 से कम में लें V नेक कुर्ता की 8 डिजाइन, करवाचौथ पर लगेंगी एलिगेंट

धनतेरस पर छाए रहेंगे ये Gold Bangles Design , अबकी बार खरीदना न भूलें

पहली बार कर रही हैं करवा चौथ, ऐसे हो तैयार और इन नियमों का करें पालन