Hindi

धनतेरस पर छाए रहेंगे ये Gold Bangles Design , अबकी बार खरीदना न भूलें

Hindi

धनतेरस पर खरीदें गोल्ड बैंगल्स

धनतेरस में जूलरी खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी आभूषण खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार चेन-मंगलसूत्र नहीं बल्कि सोने के कड़े खरीदें। इनकी कई डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्री लेयर गोल्ड कड़ा

ट्रेडिशनल लुक के साथ ग्लैमर का छौंका लगाना है तो थ्री लेयर गोल्ड कड़ा चुनें। इसे आप एथनिक-वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये इन दिनों खूब चलन में हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन गोल्ड कड़ा

सोने की खूबसूर नक्काशी के सात स्टोन-नग प्लीटेड ये कड़े राजपूताना लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आप चूड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो साड़ी के साथ केवल इसे स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

रोज गोल्ड कड़ा डिजाइन

आप किसी भी चूड़ियों के साथ इन कड़ों का सेट बनाकर पहन सकती हैं। गोल्ड में तो ये काफी महंगे होगें लेकिन आर्टिफिशियल डिजाइन में ऐसे बैंगल्स 500 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड स्टड चूड़ियां

ये बैंगल्स स्टाइल चूडि़यां उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो वर्किंग वुमन है। आप इसे डेलीवियर के तौर भी पहन सकती हैं। ये मिनिमल होकर भी स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राजवाड़ी बैंगल्स डिजाइन

कफ स्टाइल में ये राजवाड़ी कंगन पार्टी वियर लुक पर चांर चांद लगा देंगे। जहां गोल्ड से जटिल औऱ स्टोन वर्क किया गया है। इन कड़ों की कई वैरायटी जूलरी शॉप पर मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड कड़ा डिजाइन

ट्रेडिशनल कड़ा कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते है। आप रॉयल लुक पसंद करती हैं तो ऐसे कंगन चुनें। गोल्ड में तो बुहत होंगे हालांकि मेटल पर भी इसे बाय कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

पहली बार कर रही हैं करवा चौथ, ऐसे हो तैयार और इन नियमों का करें पालन

करवाचौथ में लगेंगी चौदहवीं का चांद! Divya Khossla के 7 Makeup Tips

बिना धोए गंदा और बदबूदार गद्दा होगा नया जैसा साफ, ट्राई करें ये हैक

अब हाथों में सजाएं सुहाग, देखें 7 Mangal Sutra Bracelet Design