धनतेरस में जूलरी खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी आभूषण खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार चेन-मंगलसूत्र नहीं बल्कि सोने के कड़े खरीदें। इनकी कई डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं।
ट्रेडिशनल लुक के साथ ग्लैमर का छौंका लगाना है तो थ्री लेयर गोल्ड कड़ा चुनें। इसे आप एथनिक-वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये इन दिनों खूब चलन में हैं।
सोने की खूबसूर नक्काशी के सात स्टोन-नग प्लीटेड ये कड़े राजपूताना लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आप चूड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो साड़ी के साथ केवल इसे स्टाइल करें।
आप किसी भी चूड़ियों के साथ इन कड़ों का सेट बनाकर पहन सकती हैं। गोल्ड में तो ये काफी महंगे होगें लेकिन आर्टिफिशियल डिजाइन में ऐसे बैंगल्स 500 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
ये बैंगल्स स्टाइल चूडि़यां उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो वर्किंग वुमन है। आप इसे डेलीवियर के तौर भी पहन सकती हैं। ये मिनिमल होकर भी स्टाइलिश लगते हैं।
कफ स्टाइल में ये राजवाड़ी कंगन पार्टी वियर लुक पर चांर चांद लगा देंगे। जहां गोल्ड से जटिल औऱ स्टोन वर्क किया गया है। इन कड़ों की कई वैरायटी जूलरी शॉप पर मिल जाएंगी।
ट्रेडिशनल कड़ा कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते है। आप रॉयल लुक पसंद करती हैं तो ऐसे कंगन चुनें। गोल्ड में तो बुहत होंगे हालांकि मेटल पर भी इसे बाय कर सकती हैं।