Hindi

बिना धोए गंदा और बदबूदार गद्दा होगा नया जैसा साफ, ट्राई करें ये हैक

Hindi

क्यों जरूरी है गद्दों की सफाई

जिस गद्दे पर हम सोते हैं उसे समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी होता है। नहीं तो इसमें डस्ट बैक्टीरिया और गंदगी जमा हो जाती है, जो बीमारियों का कारण बनती है।

Image credits: social media
Hindi

कैसे साफ करें गद्दे

गद्दे को साफ करने के लिए सबसे पहले बेडशीट और पिलो कवर को हटा दें। गद्दे पर कवर चढ़ा हुआ है तो इसे भी हटा दें। इन सभी चीजों को गर्म पानी में अलग से धो लें और फिर गद्दे की सफाई करें।

Image credits: social media
Hindi

गद्दे को धूप में रखें

महीने में कम से कम एक बार गद्दे को धूप में जरूर रखना चाहिए। धूप की गर्मी से गद्दे में मौजूद नमी और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और इसमें से स्मेल भी नहीं आती है।

Image credits: freepik
Hindi

डस्ट को कैसे करें साफ

रुई या डल्लब के गद्दे में धूल मिट्टी आसानी से चली जाती है। इसे साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी डस्ट को निकाल सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दाग की सफाई कैसे करें

अगर आपके गद्दे में यूरिन, उल्टी, पसीने या खून के दाग लग गए हैं तो इसे हाइड्रोजन पैराक्साइड और बेकिंग सोडा का मिश्रण बनाकर दाग पर थोड़ी देर के लिए लगा दें, फिर पानी से साफ कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

अगर गद्दे में से अजीब सी बदबू आ रही है और नमी हो गई है, तो बेकिंग सोडा को गद्दे की सतह पर छिड़कें और 1-2 घंटे के लिए रहने दें। इसके बाद वैक्यूम क्लीनर से इसकी सफाई कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

पानी और सिरके का घोल बनाएं

गद्दे पर लगे दाग धब्बे को हटाने के लिए बराबर मात्रा में सिरका और पानी का सॉल्यूशन तैयार करें। एक स्प्रे और कपड़े की मदद से इसे दाग पर छिड़कें और घिसकर साफ कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

ध्यान रखने योग्य बातें

गद्दे की सफाई करने के बाद इसमें फैब्रिक फ्रेशनेस स्प्रे डालें। गद्दे को हर 3 महीने में उलट-पुलट करें। जल्दी-जल्दी गद्दे की सफाई करें और प्रोटेक्टिव वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें।

Image credits: freepik

अब हाथों में सजाएं सुहाग, देखें 7 Mangal Sutra Bracelet Design

1 सलवार सूट को 10 तरीकों से करें स्टाइल, हर बार मिलेगा New+Fresh Look

देसी गर्ल भी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का! Priyanka Chopra की 6 Mini Dress

करवाचौथ पर चेहरे से छलकेगा नूर,Tamannaah सी हेयरस्टाइल बना दिखेंगी हूर