Hindi

देसी गर्ल भी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का! Priyanka Chopra की 6 Mini Dress

Hindi

प्रियंका चोपड़ा की पाउडर ब्लू मिनी ड्रेस

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपने फैशनिस्टा स्टाइल से घायल कर देती हैं। एक इवेंट के दौरान प्रियंका ने पाउडर ब्लू मिनी ड्रेस पहनी। स्टेला मैककार्टनी की ड्रेस का शेड सेज ग्रीन था।

Image credits: our own
Hindi

डायमंड ईयरिंग्स लगे कमाल

प्लंजिंक नेकलाइन टॉप के साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने मिनी स्कर्ट पहनी थी। डायमंड ईयरिंग्स और विंग्ड आईलाइनर से प्रियंका ने कहर ढाया। ड्रेस का लॉन्ग टेल काफी खूबसूरत लगा। 

Image credits: our own
Hindi

ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस

कर्वी फिगर हो या फिर टोंड, पार्टी के लिए प्रियंका चोपड़ा की तरह ऑफ शोल्डर ड्रेस चुन सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ कुंदन या फिर मेटल का चमकीला ब्रेसलेट जरूर पहनें।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर मिनी ड्रेस

प्रिंयका चोपड़ा की सिल्वर मिनी ड्रेस किसी भी कॉकटेल पार्टी वियर के लिए चूज की जा सकती है। बेहतर होगा कि आप साथ में जैकेट न पहनें।साथ में डायमंज ज्वेलरी अच्छी लगेगी। 

Image credits: social media
Hindi

पिंक प्लीटेड मिनी ड्रेस

वन साइड ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस में प्रियंका का लुक काफी हसीन लग रहा है। मिनी ड्रेस को कैरी करते समय आपको अपने पैरों की खूबसूरती का खासा ध्यान देना पड़ता है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लू डोरी नेकलाइन मिनी ड्रेस

प्रियंका ने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक कलर का चौड़ा बेल्ट वियर किया है जो उनके लुक को इनहेंस कर रहा है। आउटिंग के लिए प्रियंका की ऐसे ड्रेस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।  

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस

आजकल फ्लेयर प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस का खूब फैशन है। वार्डरोब में भी देसी गर्ल जैसी फ्लोरल प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस जरूर होनी चाहिए। ऐसी ड्रेस आपकी सिंपल सी इमेज को खास बना  देंगी। 

Image credits: social media

करवाचौथ पर चेहरे से छलकेगा नूर,Tamannaah सी हेयरस्टाइल बना दिखेंगी हूर

राउंड सर्किल छोड़, करवा चौथ पर लगाएं ये ट्रेंडी स्क्वायर शेप मेहंदी

पतली दुबली लड़कियां इन तरीकों से पहनें ऐसी साड़ी, खिलेगा रंग और तन

कीमत 500 से भी कम, सोना-हीरा से भी सुंदर, देखें ये मिरर बैंगल्स डिजाइन