Hindi

कीमत 500 से भी कम, सोना-हीरा से भी सुंदर, देखें ये मिरर बैंगल्स डिजाइन

Hindi

मिरर झुमकी बैंगल्स डिजाइन

सूट और साड़ी की खूबसूरती इस तरह के बैंगल्स से बढ़ जाती है। राउंड मिरर से सजे इस बैंगल के नीचे झुमकी जोड़ा गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर एंड नग बैंगल्स

व्हाइट नग और छोटे-छोटे मिरर से सजे इस बैंगल्स की खूबसूरती पर नजरे अटक गई ना। हाथों की चमक बढ़ जाएगी जब आप लहंगा के साथ इस तरह के बैंगल्स को कैरी करेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन और मिरर वर्क बैंगल्स

कुंदन और मिरर वर्क का मिश्रण एक रिच लुक देता है।शादी या बड़े फंक्शन्स के लिए यह बैंगल डिज़ाइन परफेक्ट है। इसके नीचे लटके झुमके भी काफी यूनिक लुक क्रिएट कर रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर विद पर्ल बैंगल

गोल्डन कलर के बैंगल्स में मिरर को जोड़ा गया है और इसे और इसे सुंदर बनाने के लिए छोटी-छोटी मोतियों को लगाया गया है। गोल्ड नहीं होते हुए भी यह कंगन सोने के कंगन को भी मात दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क मिरर बैंगल्स

मिरर के साथ रंगीन धागों से कारीगरी वाले बैंगल्स ट्रेंडी दिखते हैं। गरबा या नवरात्रि के दौरान इन्हें पहनना एक बेहतरीन विकल्प है।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन वाले मिरर बैंगल्स

मिरर बैंगल्स में छोटे-छोटे लटकन इन्हें और आकर्षक बनाते हैं। फ्यूजन आउटफिट्स के साथ इन्हें पहनकर एक यूनीक लुक पाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

पारंपरिक राजस्थानी मिरर बैंगल्स

राजस्थानी बैंगल्स में मिरर वर्क के साथ चमकीले रंगों का उपयोग होता है। ये लहंगे और घाघरे के साथ शानदार दिखते हैं।

Image Credits: pinterest