Hindi

हीरा मंडी की हुस्न को मात दें इन 5 ट्रेंडी कांच की चूड़ियों की सेट से!

Hindi

देखें कांच की चूड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन

कुंदन से लेकर रेशम के साथ कांच की चूड़ियों के नए डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे। हर मौके पर जंचने वाले इन ट्रेंडी कॉम्बिनेशन से पाएं रॉयल और ट्रेडिशनल लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर कड़ा के साथ सेट करें कांच की चूड़ियां

सिल्वर कड़े के साथ कांच की चूड़ियों का कॉम्बिनेशन आपके हाथों को एक एलिगेंट और शाइनिंग लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन और गजरा बैंगल के साथ पहनें कांच की हरी चूड़ियां

कुंदन और गजरा बैंगल के साथ कांच की हरी चूड़ियां पहनें, यह शाही और ट्रेडिशनल लुक को और निखारेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन मेटल के साथ कांच की चूड़ी दिखेगी लाजवाब

गोल्डन मेटल के कड़े के साथ कांच की चूड़ियां पहनें, यह कॉम्बिनेशन आपको एक रॉयल और शानदार लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

रेशमी चूड़ियां संग सेट करें रजवाड़ी कड़े

रेशमी चूड़ियों को रजवाड़ी कड़ों के साथ सेट करें, यह आपके हाथों को एक रिच और ट्रेडिशनल स्टाइल देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर चूड़ी बढ़ाएगी हाथों की चमक

मल्टी कलर की कांच की चूड़ियां हाथों की चमक और आकर्षण को बढ़ाती हैं, ये हर आउटफिट के साथ सूट करेंगी।

Image credits: Instagram

ओवर ब्लश हो गया? इन 6 मेकअप हैक्स से मिनटों में करें सही!

दिवाली की आतिशबाजी सी चमकेंगी आप! पहनें कंट्रास्ट कलर के 8 सूट

दिवाली पर मिलेगा राउडी लुक ! +साइज गर्ल्स चुनें Sonakashi जैसी 7 ड्रेस

हार नहीं होंठों पर टिकेगी सैंया की नजर! करवाचौथ में चुनें 7 Lipistick