Hindi

दिवाली पर मिलेगा राउडी लुक ! +साइज गर्ल्स चुनें Sonakashi जैसी 7 ड्रेस

Hindi

दिवाली आउटफिट आइडिया

दिवाली आने में 15 दिन से कम का वक्त बचा है। ऐसे में हर कोई आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज है,प्लस गर्ल्स के लिए ये परेशानी और बढ़ जाती है। ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा का कलेक्शन चेक करें। 

Image credits: instagram
Hindi

स्कर्ट विद ब्लाउज

प्लस गर्ल स्कर्ट पहनने से बचती हैं, उन्हें लगता है बैली फैट दिखाई देगा लेकिन ऐसा नहीं है। आप घेरदार स्कर्ट की बजाय स्ट्रेट स्कर्ट चुनें, साथ में ब्लाउज-श्रग कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ड्रिप्ड स्कर्ट-ब्लाउज

सोनाक्षी सिन्हा की ड्रिप्ड स्कर्ट ब्लाउज दिवाली पार्टी में चार चांद लगा देगा। अगर आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गाउन विद श्रग

प्ल्स साइज गर्ल अगर फैट और कर्व्स छिपाना चाहती हैं तो श्रग ड्रेस चुनें। ये आउटफिट को इंहेंस करने के साथ ही फैबुलस लुक देता है। बाजार में 3-4K में मिलती-जुलती ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा विद ब्लेजर

लूज शरारा थाई  फैट छिपाता है। ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा से मॉर्डन टच देते हुए आप कुर्ती की बजाय मिरर वर्क ब्लेजर कैरी कर सकती हैं। ये आउटफिट यूनिक लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस

प्लाजो-ब्लाउज और श्रग के साथ सोनाक्षी सिन्हा सी इंडो वेस्टर्न भी अच्छा विकल्प हो सकता है यदि बजट कम है। आप ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड श्रग ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट वर्क इन दिनों ट्रेंड में है। दिवाली पर कुछ अलग ढूंढ रही हैं तो सोनाक्षी का ये आउटफिट चुनें। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज को मैचिंग स्कर्ट और श्रग संग स्टाइल पहना है। 

Image credits: instagram

हार नहीं होंठों पर टिकेगी सैंया की नजर! करवाचौथ में चुनें 7 Lipistick

सिलवाएं Rhea Chakraborty जैसी Blouse Neckline, मिलेगा रॉयल फिनिश

दिवाली सफाई के लिए बॉस नहीं दे रहा छुट्टी, तो ऐसे करें क्लीनिंग

प्लेन साड़ी की 100% चमक जाएगी किस्मत! दिवाली में चुनें 8 Floral Blouse