प्लेन साड़ी की 100% चमक जाएगी किस्मत! दिवाली में चुनें 8 Floral Blouse
Hindi

प्लेन साड़ी की 100% चमक जाएगी किस्मत! दिवाली में चुनें 8 Floral Blouse

वाइब्रेंट फ्लोरल नूडल स्ट्रेप ब्लाउज
Hindi

वाइब्रेंट फ्लोरल नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

रुबीना ने येलो कलर की साड़ी के साथ वाइब्रेंट फ्लोरल नूडल स्ट्रेप ब्लाउज कैरी किया है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
जरी वर्क फ्लोरल ब्लाउज
Hindi

जरी वर्क फ्लोरल ब्लाउज

दिवाली में आप प्लेन साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए जरी वर्क फ्लोरल ब्लाउज ट्राई करके देखें। डिजाइनर ब्लाउज सस्ती साड़ी के दाम भी बढ़ा देते हैं। 

Image credits: pinterest
डीप वी नेक फ्लोरल ब्लाउज
Hindi

डीप वी नेक फ्लोरल ब्लाउज

फ्लोरल ब्लाउज की नेकलाइ में गोल्डन लेस लगवाएं ताकि खूबसूरत को बढ़ा सकें। ऐसे ब्लाउज आप प्लेन क्रीम या लाइट कलर की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

टर्टल नेक ब्लाउज

आपको सिल्क साड़ी में फ्लोरल डिजाइन वाले टर्टल नेक ब्लाउज भी पहन कर देखने चाहिए। कंट्रास्ट कलर आपके लुक को इनहेंस कर देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क बनारसी ब्लाउज

बनारसी सिल्क साड़ी के साथ प्लेन सिल्क की बजाय फ्लोरल वर्क वाला जरी बनारसी ब्लाउज पहनें। बोटनेक ब्लाउज डिजाइन खूब गॉर्जियस लगेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव फ्लोरल ब्लाउज

आप प्लेन साड़ी के साथ हाफ के बजाय फुल स्लीव ब्लाउज चुनें। ऐसे ब्लाउज में आपको सीक्वेन वर्क भी मिल जाएगा जो क्लासी लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर फ्लोरल एंब्रॉयडरी ब्लाउज

सिल्क ब्लाउज में फ्लोरल एंब्रायडरी और मल्टीकलर फ्लावर का लुक दिवाली में आपके लुक के लिए बेस्ट रहेगा। साथ में प्लेन साड़ी भी खूब जंचेगी। 

Image credits: pinterest

दिवाली में पहनें अमायरा दस्तूर सी साड़ी, दिलों में फूटेंगे पटाखें

'न' से अपनी 'नन्ही परी' को दें ये 20 नाम, बनेगी दौलत-शोहरत की मलिका!

करवा चौथ पर 'लाल' नहीं Pink Salwar Suit में बिखेरें खूबसूरती का जलवा

करवा चौथ में हाथों की बढ़ेगी शान, लगाएं मेहंदी की ये 7 खूबसूरत डिजाइन