Hindi

करवा चौथ पर 'लाल' नहीं Pink Salwar Suit में बिखेरें खूबसूरती का जलवा

Hindi

करवा चौथ सलवार सूट कलेक्शन

करवा चौथ पर अक्सर लाल कलर पहना जाता है लेकिन लुक चेंज करना हैं तो इस  बार रेड नहीं बल्कि पिंक सलवार सूट चुनें, जिसे पहनकर आप रानी से कम नहीं दिखेंगी। 

Image credits: Jasmin Bhasin/instagram
Hindi

अनारकली सलवार सूट

गुलाबी रंग में अदिति राव का ये सूट करवा चौथ के लिए बेस्ट रहेगा। ये तो न ज्यादा हैवी है और न ओवर वर्क। आप हैवी इयररिंग्स और मिनिमल हेयरस्टाइल के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क सलवार सूट डिजाइन

जो महिलाएं पहला करवा चौथ मना रही हैं वह हिना खान सा सिल्क सलवार सूट चुनें। जहां नेक,बॉर्ड और मोहरी पर जरी वर्क किया गया है। ये हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट च्वाइज है। 

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

कॉटन सलवार सूट

अगर आप सिंपल लुक चाह रही हैं और बजट भी कम हैं तो रुपाली गांगुली ये सूट अच्छा ऑप्शन है। आप दो हजार में ऐसा मिलता-जुलता सूट खरीद सकती हैं,हैवी लुक के लिए कंट्रास्ट जूलरी कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न सलवार सूट

फ्यूशिया पिंक कलर में माधुरी दीक्षित का इंडो वेस्टर्न सूट चमक रहा है। जहां लॉन्ग धारी पैंट को स्लिट कुर्ती संग पहना है। बॉटम में नेट तो अपर साइड एंब्रॉयडरी है। आप भी ऐसा लुक चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पटियाला सलवार सूट

साटन फैब्रिक पर ऐसा पटियाला सूट गजब लुक देता है। अगर आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ऐसा सूट चुनें। बाजार में 3-4 हजार रुपए में ये सूट मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शरारा ड्रेस

आप सलवार सूट से हटकर शरारा विद ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। बाजार में एंब्रॉयडरी शरारा के साथ ब्लाउज की कई वैरायटी मिल जाएगी। आउटफिट हैवी है तो दुपट्टा बिल्कुल प्लेन रखें। 

Image credits: Pinterest

करवा चौथ में हाथों की बढ़ेगी शान, लगाएं मेहंदी की ये 7 खूबसूरत डिजाइन

कॉटन साड़ी में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, पहनें ये 5 ब्लाउज डिजाइन

Sara Ali Khan जैसी 7 हेयरस्टाइल से बालों को दें 'नवाबी ट्विस्ट'

पुरानी साड़ी को बिंदास लुक देंगे 7 Backless Blouse, यहां देखें डिजाइन