Sara Ali Khan जैसी 7 हेयरस्टाइल से बालों को दें 'नवाबी ट्विस्ट'
Other Lifestyle Oct 17 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
सारा अली खान हेयरस्टाइल
आउटफिट चाहे जितना महंगा और शानदार क्यों न हो अगर हेयरस्टाइल परफेक्ट न तो पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे मेंं हम आपके लिए सारा अली खान के हेयरस्टाइल लेकर आये हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन हेयर स्टाइल
अगर आप शरार या फिर कुर्ती पहन रही हैं तो सारा अली खान की ये हेयरस्टाइल बेस्ट है। एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल करते हुए अपर साइड से थोड़े से बाल बेंड किये हैं। ये काफी ईजी है।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल हेयरस्टाइल
वहीं, लहंगा या सूट हैवी है तो आप सार सी ये हेयरस्टाइल चुनें। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट लगेगा। एक्ट्रेस ने बॉलो को वॉल्यूम देते हुए नीचे से कर्ल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
हाई पोनी हेयरस्टाइल
महिलाओं को लगता है हाई पोनी केवल कैजुअल के साथ अच्छी लगती है लेकिन ऐसा नहीं है। अगर सूट और हैवी जूलरी को परपेक्ट लुक देने के लिए हाई पोनी बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बन हेयरस्टाइल
फेस्टिव सीजन से लेकर शादी-पार्टी तक जूड़ा हेयरस्टाइल महिलाओं को पसंद आती है। आपके बाल छोटे हैं तो ज्यादा क्रिएटिविटी न दिखाते हुए ऐसा लो बन कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन ओपन हेयर
अगर बाल मल्टी स्टेप में कटे हैं तो इसके साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना अच्छा नहीं होता। आप बालों को फ्रंट से पफ देते हुए बैक में क्लिप्स लगा सकती हैं। ये सिपंल लुक के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेड हेयरस्टाइल
छोटे बाल है और हेयरस्टाइल नहीं बना पाती हैं तो सारा अली का ये लुक परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने श़ॉर्ट को ब्रेड लुक दिया है जो डिसेंट लग रहा है।