Hindi

Sara Ali Khan जैसी 7 हेयरस्टाइल से बालों को दें 'नवाबी ट्विस्ट'

Hindi

सारा अली खान हेयरस्टाइल

आउटफिट चाहे जितना महंगा और शानदार क्यों न हो अगर हेयरस्टाइल परफेक्ट न तो पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे मेंं हम आपके लिए सारा अली खान के हेयरस्टाइल लेकर आये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयर स्टाइल

अगर आप शरार या फिर कुर्ती पहन रही हैं तो सारा अली खान की ये हेयरस्टाइल बेस्ट है। एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल करते हुए अपर साइड से थोड़े से बाल बेंड किये हैं। ये काफी ईजी है। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयरस्टाइल

वहीं, लहंगा या सूट हैवी है तो आप सार सी ये हेयरस्टाइल चुनें। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट लगेगा। एक्ट्रेस ने बॉलो को वॉल्यूम देते हुए नीचे से कर्ल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनी हेयरस्टाइल

महिलाओं को लगता है हाई पोनी केवल कैजुअल के साथ अच्छी लगती है लेकिन ऐसा नहीं है। अगर सूट और हैवी जूलरी को परपेक्ट लुक देने के लिए हाई पोनी बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बन हेयरस्टाइल

फेस्टिव सीजन से लेकर शादी-पार्टी तक जूड़ा हेयरस्टाइल महिलाओं को पसंद आती है। आपके बाल छोटे हैं तो ज्यादा क्रिएटिविटी न दिखाते हुए ऐसा लो बन कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ओपन हेयर

अगर बाल मल्टी स्टेप में कटे हैं तो इसके साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना अच्छा नहीं होता। आप बालों को फ्रंट से पफ देते हुए बैक में क्लिप्स लगा सकती हैं। ये सिपंल लुक के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड हेयरस्टाइल

छोटे बाल है और हेयरस्टाइल नहीं बना पाती हैं तो सारा अली का ये लुक परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने श़ॉर्ट को ब्रेड लुक दिया है जो डिसेंट लग रहा है। 

Image credits: instagram

पुरानी साड़ी को बिंदास लुक देंगे 7 Backless Blouse, यहां देखें डिजाइन

सोने जैसा लगेगा तन, पहनें Shehnaaz Gill सी 8 ब्लाउज डिजाइन

साड़ियां लगेंगी फीकी, जब करवाचौथ में पहनेंगी Hania Aamir से 8 हैवी सूट

आप पर होंगी सास की नजरें, करवा चौथ पर पहनें ये Trendy Nath Design