Hindi

आप पर होंगी सास की नजरें, करवा चौथ पर पहनें ये Trendy Nath Design

Hindi

गोल्ड नथ डिजाइन

करवा चौथ पर हर महिला सोहल श्रृंगार करती है। अगर आप भी करवा चौथ के लिए जूलरी खरीद रही हैं तो इस बार हैवी नहीं बल्कि शॉर्ट नथ चुनें। जो ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल नथ डिजाइन

करवा चौथ पर महाराष्ट्रियन स्टाइल पर्ल नथ प्यारी लगेगी। ये इन दिनों महिलाओं को खूब पसंद भी आ रही है। आप बनारसी या फिर सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो ऐसी नथ चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर नथ डिजाइन

आउटफिट को मॉर्डन टच देते हुए आप हिना खास सी सिल्वर नथ चुनें। ये स्टाइलिश लग रही है। नोजपिन के साथ झालर वाली चेन एड की गई है तो चेहरे की सुंदरता बढ़ा रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन नथ डिजाइन

चेन या फिर गोल नथ को छोड़कर इस बार आप ऐसी कुंदनवर्क नथ कैरी करें। ये चेहरों को हैवी भी नहीं दिखाती और शानदार लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडेंट नथ डिजाइन

अगर आप गोल्ड जूलरी से हटकर कुछ वियर करना चाह रही हैं तो ऑक्सीडेंट नथ से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। बाजार-ऑनलाइन 200 रुपए में ऐसी नथ मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल नथ डिजाइन

गोल्ड-मोती वर्क पर तैयार ये ट्रेडिशनल नथ न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेगी। आप इसे लहंगा-साड़ी के साथ वियर करें। गोल्ड में तो महंगी होगी पर आप ड्यूप में 500 रुपए तक इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल नथ डिजाइन

अनकट स्टोन पर ये ट्रेडिशनल नथ साड़ी को परपेक्ट लुक देगी। अगर आप जूलरी लाइट पहन रही हैं तो आउटफिट को हैवी लुक देने के लिए इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

माचिस की तीली नहीं बुलाएगा कोई, पहनें राधिका आप्टे से प्लंजिंग ब्लाउज

छिपी खूबसूरती खिल के आएगी बाहर! चुनें ट्रेंडी 8 Net Embroidery Blouse

सैयां जी बरसाएंगे प्यार, करवा चौथ पर पहनें 7 Short Mangal Sutra

Diwali cleaning: स्लाइड विंडो साफ करने के ये नुस्खे हैं 100 टका कारगर