आप पर होंगी सास की नजरें, करवा चौथ पर पहनें ये Trendy Nath Design
Other Lifestyle Oct 17 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड नथ डिजाइन
करवा चौथ पर हर महिला सोहल श्रृंगार करती है। अगर आप भी करवा चौथ के लिए जूलरी खरीद रही हैं तो इस बार हैवी नहीं बल्कि शॉर्ट नथ चुनें। जो ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल नथ डिजाइन
करवा चौथ पर महाराष्ट्रियन स्टाइल पर्ल नथ प्यारी लगेगी। ये इन दिनों महिलाओं को खूब पसंद भी आ रही है। आप बनारसी या फिर सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो ऐसी नथ चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर नथ डिजाइन
आउटफिट को मॉर्डन टच देते हुए आप हिना खास सी सिल्वर नथ चुनें। ये स्टाइलिश लग रही है। नोजपिन के साथ झालर वाली चेन एड की गई है तो चेहरे की सुंदरता बढ़ा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन नथ डिजाइन
चेन या फिर गोल नथ को छोड़कर इस बार आप ऐसी कुंदनवर्क नथ कैरी करें। ये चेहरों को हैवी भी नहीं दिखाती और शानदार लुक देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सीडेंट नथ डिजाइन
अगर आप गोल्ड जूलरी से हटकर कुछ वियर करना चाह रही हैं तो ऑक्सीडेंट नथ से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। बाजार-ऑनलाइन 200 रुपए में ऐसी नथ मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल नथ डिजाइन
गोल्ड-मोती वर्क पर तैयार ये ट्रेडिशनल नथ न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेगी। आप इसे लहंगा-साड़ी के साथ वियर करें। गोल्ड में तो महंगी होगी पर आप ड्यूप में 500 रुपए तक इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल नथ डिजाइन
अनकट स्टोन पर ये ट्रेडिशनल नथ साड़ी को परपेक्ट लुक देगी। अगर आप जूलरी लाइट पहन रही हैं तो आउटफिट को हैवी लुक देने के लिए इसे स्टाइल कर सकती हैं।