Hindi

माचिस की तीली नहीं बुलाएगा कोई, पहनें राधिका आप्टे से प्लंजिंग ब्लाउज

Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन प्लंजिंग ब्लाउज

राधिका आप्टे की तरह अगर आप भी दुबली हैं, लेकिन ब्लाउज पहनने पर लोग आपको माचिस की तीली बुलाते हैं, तो आप इस तरीके से प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

एल्बो स्लीव्स कट आउट डिजाइन ब्लाउज

राधिका आप्टे का यह लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ब्राउन कलर के लहंगे पर फ्रंट कट आउट डिजाइन वाला ब्लाउज पहना हैं और इसे एल्बो स्लीव्स दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

साड़ी पर एकदम ग्लैमरस और स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें साइड से स्लीव्स अटैच करवाएं और ऑफ शोल्डर लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

ब्लैक कलर की प्लेन सिल्क साड़ी के ऊपर आप सीक्वेंस वर्क किया हुआ स्क्वायर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कूप नेक लाइन ब्लाउज डिजाइन

पेस्टल कलर में फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर आप सिल्क फैब्रिक में स्कूप नेक लाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसे बैकलेस बनवाएं और ब्रेस्ट को एन्हांस करने के लिए बस्ट पैड्स लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टैंड कॉलर फुल स्लीव्स ब्लाउज

येलो कलर की बूटी वर्क साड़ी के साथ आप मिरर वर्क किया हुआ इस तरीके का स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे डीप नेकलाइन दें और फुल स्लीव्स में बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

नैरो वी नेक ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा या टिशू साड़ी के साथ आप नैरो वी नेक वाला डीप ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे स्लीवलेस पैटर्न का बनवाएं। 

Image credits: Instagram

छिपी खूबसूरती खिल के आएगी बाहर! चुनें ट्रेंडी 8 Net Embroidery Blouse

सैयां जी बरसाएंगे प्यार, करवा चौथ पर पहनें 7 Short Mangal Sutra

Diwali cleaning: स्लाइड विंडो साफ करने के ये नुस्खे हैं 100 टका कारगर

सुहाग की बढ़ जाएगी उम्र, करवा चौथ पर पहनें ये 8 खूबसूरत लाल साड़ी