चिकनकारी वर्क के सात तैयार ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन और पफ स्लीव्स कमाल लग रही हैं। अगर ग्लैमरस लुक चाहिए तो आपको ऐसा ब्लाउज जरूर चुनना चाहिए।
नेट ब्लाउज में बैक एंब्रॉयडरी वर्क बेहद खूबसूरत लुक देता है। आप फुल स्लीव में ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी पेयर करें।
आजकल के फैशनेबल लुक वाले ब्लाउज बनवाने हैं तो आपको नेट में लूज स्लीव्स के साथ डीप नेक ब्लाउज बनवाना चाहिए। ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ स्टनिंग लुक देते हैं।
गोल्डन टिशु सिल्क साड़ी के लुक को एनहेंस करना है तो पफ स्लीव के नेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज बनवाएं। आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लाउज में पफ स्टाइल की नेट की स्लीव्स बनवाएं। पतले लोगों पर ऐसे ब्लाउज क्लासी लुक देते हैं।
आलिया भट्ट का रफल नेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज किसी भी ओकेजन की जान बन सकता है। साथ में नेट की फ्लोरल लुक साड़ी बेहतरीन लगेगी।
आजकल बोट नेक ब्लाउज का काफी चलन बढ़ चुका है। आप नेट में चिकनकारी वर्क के साथ हाफ स्लीव का ब्लाउज बनवा सकती हैं।