छिपी खूबसूरती खिल के आएगी बाहर! चुनें ट्रेंडी 8 Net Embroidery Blouse
Other Lifestyle Oct 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन पफ स्लीव ब्लाउज
चिकनकारी वर्क के सात तैयार ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन और पफ स्लीव्स कमाल लग रही हैं। अगर ग्लैमरस लुक चाहिए तो आपको ऐसा ब्लाउज जरूर चुनना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
बैक एंब्रॉयडर्ड नेट ब्लाउज
नेट ब्लाउज में बैक एंब्रॉयडरी वर्क बेहद खूबसूरत लुक देता है। आप फुल स्लीव में ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
लूज स्लीव्स एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज
आजकल के फैशनेबल लुक वाले ब्लाउज बनवाने हैं तो आपको नेट में लूज स्लीव्स के साथ डीप नेक ब्लाउज बनवाना चाहिए। ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ स्टनिंग लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन नेट एंबॉयडरी ब्लाउज
गोल्डन टिशु सिल्क साड़ी के लुक को एनहेंस करना है तो पफ स्लीव के नेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज बनवाएं। आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पफ स्लीव नेट ब्लाउज
हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लाउज में पफ स्टाइल की नेट की स्लीव्स बनवाएं। पतले लोगों पर ऐसे ब्लाउज क्लासी लुक देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रफल नेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज
आलिया भट्ट का रफल नेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज किसी भी ओकेजन की जान बन सकता है। साथ में नेट की फ्लोरल लुक साड़ी बेहतरीन लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ स्लीव नेट बोटनेक ब्लाउज
आजकल बोट नेक ब्लाउज का काफी चलन बढ़ चुका है। आप नेट में चिकनकारी वर्क के साथ हाफ स्लीव का ब्लाउज बनवा सकती हैं।