Hindi

Diwali cleaning: स्लाइड विंडो साफ करने के ये नुस्खे हैं 100 टका कारगर

Hindi

स्लाइडिंग खिड़कियों की सफाई है

आजकल के घरों में स्लाइडिंग खिड़कियां लगी होती है। जिसके कोनों में धूल मिट्टी जमा हो जाती है। इसे साफ करना काफी कठिन हो सकता है, ऐसे में हम आपको बताते हैं इजी हैक्स।

Image credits: social media
Hindi

हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल

स्लाइडिंग विंडो के कोनों से धूल निकालने के लिए आप एक हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे फुल स्पीड पर चलाएं और आप देखेंगे कि इससे धूल के कण आसानी से बाहर आ जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो वैक्यूम क्लीनर के पतले ट्यूब को लगाकर स्लाइडिंग खिड़की के फ्रेम और ट्रैक से धूल को आसानी से हटा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

टूथब्रश का करें इस्तेमाल

पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करके आप स्लाइडिंग खिड़की के ट्रैक पर जमा धूल मिट्टी को अच्छे से रगड़कर साफ कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

साबुन वाले पानी का करें इस्तेमाल

थोड़े से पानी में लिक्विड डिटर्जेंट को घोलकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें। आप माइक्रोफाइबर कपड़े या स्पंज की मदद से खिड़कियों के पैनल्स और ट्रैक को अच्छी तरह से साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

सिरके और पानी का घोल

स्लाइडिंग खिड़कियों पर जिद्दी दाग पड़ गए हैं, तो सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इससे खिड़की के फ्रेम पैनल्स और ट्रैक को साफ करें।

Image credits: social media
Hindi

मिरर क्लीनर का करें इस्तेमाल

स्लाइडिंग विंडो पर कांच के शीशे लगे होते हैं, इन्हें लिक्विड डिटर्जेंट से साफ करने की जगह आप मिरर क्लीनर का इस्तेमाल करके माइक्रोफाइबर से पोंछ लें। 

Image Credits: freepik