आजकल के घरों में स्लाइडिंग खिड़कियां लगी होती है। जिसके कोनों में धूल मिट्टी जमा हो जाती है। इसे साफ करना काफी कठिन हो सकता है, ऐसे में हम आपको बताते हैं इजी हैक्स।
स्लाइडिंग विंडो के कोनों से धूल निकालने के लिए आप एक हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे फुल स्पीड पर चलाएं और आप देखेंगे कि इससे धूल के कण आसानी से बाहर आ जाएंगे।
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो वैक्यूम क्लीनर के पतले ट्यूब को लगाकर स्लाइडिंग खिड़की के फ्रेम और ट्रैक से धूल को आसानी से हटा सकते हैं।
पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करके आप स्लाइडिंग खिड़की के ट्रैक पर जमा धूल मिट्टी को अच्छे से रगड़कर साफ कर सकते हैं।
थोड़े से पानी में लिक्विड डिटर्जेंट को घोलकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें। आप माइक्रोफाइबर कपड़े या स्पंज की मदद से खिड़कियों के पैनल्स और ट्रैक को अच्छी तरह से साफ कर लें।
स्लाइडिंग खिड़कियों पर जिद्दी दाग पड़ गए हैं, तो सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इससे खिड़की के फ्रेम पैनल्स और ट्रैक को साफ करें।
स्लाइडिंग विंडो पर कांच के शीशे लगे होते हैं, इन्हें लिक्विड डिटर्जेंट से साफ करने की जगह आप मिरर क्लीनर का इस्तेमाल करके माइक्रोफाइबर से पोंछ लें।