Hindi

टॉप-फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को चमकाने के लिए ट्राई करें ये असरदार हैक्स

Hindi

क्यों जरूरी है वाशिंग मशीन की क्लीनिंग

वाशिंग मशीन में लगातार कपड़े धोने से इसके अंदरूनी हिस्से में धूल मिट्टी और कालिख जमा हो जाती है, जिसे समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी होता है।

Image credits: social media
Hindi

गर्म पानी से करें साफ

टॉप या फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को हर 10 से 15 दिन में गर्म पानी से धोना चाहिए। आप इसके वाशिंग टब में गर्म पानी डाल दें और इसे नॉर्मल क्लीन कर लें।

Image credits: social media
Hindi

रबड़ की सील को क्लीन करें

फ्रंट लोड वाशिंग मशीन में एक रबर की सील लगी होती है। इस रबर को निकाल कर गर्म पानी और सर्फ के मिश्रण से इसे अच्छी तरह से साफ किया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

डिस्पेंसर की सफाई

वाशिंग मशीन के अंदर बने डिस्पेंसर को साफ करना भी जरूरी है, ताकि इसके अंदर किसी तरह का कोई कचरा या डस्ट ना हो। आप सिरका और लिक्विड सोप से इसे साफ करें।

Image credits: freepik
Hindi

सिरका और बेकिंग सोडा

वाशिंग मशीन के ड्रम को साफ करने के लिए दो कप सिरका और आधा कप बेकिंग सोडा डालें। और इसे हाई टेंपरेचर पर चलाएं। ये अंदर की गंदगी और बैक्टीरिया को साफ करता है।

Image credits: freepik
Hindi

ऑक्सीजन ब्लीच का करें इस्तेमाल

बोरेक्स या ऑक्सीजन ब्लीच भी वाशिंग मशीन के छोटे-छोटे हिस्सों को साफ करती है। आप दो बड़े चम्मच ऑक्सीजन ब्लीच को वॉशिंग मशीन में डालें और इसे नॉर्मल वॉशिंग पर स्टार्ट कर दें।

Image credits: freepik
Hindi

बास्केट और जोड़ों की सफाई

बास्केट और जोड़ों की सफाई करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी के मिश्रण को यूज करें। इसे टॉवल में डालकर बास्केट और जोड़ों की सफाई करें।

Image credits: freepik
Hindi

मशीन के बाहर की सफाई

लिक्विड सोप में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और विनेगर मिलाएं। इसका एक सॉल्यूशन तैयार करें और स्पंज की मदद से वाशिंग मशीन के बाहरी सतह की क्लीनिंग कर लें। 

Image credits: Freepik

दिवाली के बाद सर्दियों में छा जायेंगे 7 वेलवेट सूट, तुरंत ही बनवाएं

करवा चौथ स्पेशल: बेल मेहंदी की ये 5 डिजाइन जो चुरा लेंगी सबका दिल!

करवा चौथ पर पहनें Rajwadi Nose Pin की ये डिजाइन, चांद सा चमकेगा मुखड़ा

रानी मुखर्जी के बंगाली लुक से करवा चौथ पर पाएं शाही अदाएं