Hindi

दिवाली के बाद सर्दियों में छा जायेंगे 7 वेलवेट सूट, तुरंत ही बनवाएं

Hindi

जरदोजी वर्क कलीदार वेलवेट सूट

आप इस तरह के हैवी Suit for women देख सकती हैं। जरदोजी वर्क कलीदार वेलवेट सूट में पैंट की जगह आप धोती सिलवाएं। इस सूट में दुप्पटे को कंट्रास्ट में लेकर जान फूंक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ वेलवेट सूट

भारी बॉर्डर कड़ाई के साथ ग्रीन कलर में यह सूट है। इसमें डार्क ग्रीन कलर फ्लोरलेंथ कुर्ती, पैंट और दुप्पटा है। यह Salwar Suit Design आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

सेमी फ्रॉक स्टाइल वेलवेट सूट

यह ब्लू कलर का सेमी फ्रॉक स्टाइल वेलवेट सूट है, जिसके ऊपर कड़ाई की गई है। इसमें पिंक कलर की कड़ाई वाला दुप्पट्टा भी पेयर कर सकती हैं। जो इस लुक को और भी खास बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क पंजाबी वेलवेट सूट

आप इस तरह के जरी वर्क पंजाबी वेलवेट सूट डिजाइन में एकदम पंजाबन नजर आएंगी। इस तरह के velvet suit designs आप बिना दुपट्टा के साथ भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया कट वेलवेट शरारा

इस तरह का आलिया कट वेलवेट शरारा Salwar Suit Design आप भी कस्टमाइज करा सकती हैं। 3/4 स्लीव में फ्रिल पैटर्न चुनें। इसके साथ मैचिंग दुप्पटा भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट शरारा सूट

लाल रंग का सूट पहनकर तो आप किसी भी महफिल की जान बन सकती हैं। ऐसे वेलवेट सूट आपको दिवाली के बाद आने वाली गुलाबी सर्दी में एक बार जरूर पहनकर देखें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बंदगला वेलवेट सूट

काले रंग के सूट का कोई तोड़ नहीं है। ऐसे में सूट अगर वेलवेट का मिल जाए, तो सोने पर सुहागा हो जाए। आलप सादा वेलवेट लेकर लेस के साथ इस सूट को गजब का सिलवा सकती हैं।

Image Credits: instagram