Hindi

करवा चौथ स्पेशल: बेल मेहंदी की ये 5 डिजाइन जो चुरा लेंगी सबका दिल!

Hindi

देखें मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन

करवा चौथ के लिए हाथों को सजाएं खूबसूरत बेल मेहंदी से! सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन्स, बैक हैंड से लेकर हथेली तक, देखें लेटेस्ट और ट्रेंडी बेल मेहंदी डिजाइन्स।

Image credits: Instagram
Hindi

कैरी बेल मेहंदी डिजाइन

मेहंदी की डिजाइन में कैरी डिजाइ न हो ये हो नहीं सकता। मेहंदी में कैरी डिजाइन हो तो बेल मेहंदी की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक हेंड बेल मेहंदी डिजाइन

बैक हेंड में लगी ये बेल मेहंदी डिजाइन सिंपल और सोबर है। इसे अपने बैक साइड में लगाकर हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग बेल मेहंदी डिजाइन

बेल मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सिंपल और सुंदर है, करवा चौथ में आप अपने हथेली और हाथ में लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हथेली के लिए बेल मेहंदी डिजाइन

बेल मेहंदी की ये डिजाइन आपके हथेली पर खूब जचेगी, यदि आपको मेहंदी ज्यादा नहीं लगवानी है, तो इस तरह से हथेली में लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल मेहंदी डिजाइन

बेल मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सुंदर है, इसे हैवी और बारीक डिजाइन से भरें और अपनी हथेली की खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: Instagram

करवा चौथ पर पहनें Rajwadi Nose Pin की ये डिजाइन, चांद सा चमकेगा मुखड़ा

रानी मुखर्जी के बंगाली लुक से करवा चौथ पर पाएं शाही अदाएं

महिमा मकवाना के डीसेंट ब्लाउज, 20s से 60s तक काम आएंगे ये डिजाइंस

हर तरफ होगा जलवा! खास मौकों में चुनें Nikki Tamboli सी 7 DRESS