एक इवेंट के दौरान बिग बॉस मराठी 5 फेम की निक्की तंबोली कटऑफ ऑरेंज ड्रेस में नजर आईं। बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
साड़ी, सूट के बजाय आजकल केप सेट का चलन खूब बढ़ गया है। आप भी निक्की की तरह फेस्टिवल में एंब्रॉयडरी केप सेट पहन कर अप्सरा सी दिख सकती हैं।
आप स्लीवलेस टॉप, श्रृग के साथ जॉर्जेट ड्रेप्ड स्कर्ट का आइडिया भी रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको पेंसिल लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की स्कर्ट मिल जाएंगी।
अगर आप पार्टी के लिए बाहर जा रही है तो सीक्वेन वर्क वाली इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी पहनें। ऐसे लुक से आपका फिगर फ्लॉन्ट होगा।
डेनिम को-ऑर्ड सेट आप ऑफिस या फिर आउटिंग के लिए चूज कर सकती हैं। ऐसे सेट टोंड फिगर वाली गर्ल को नया लुक देंगे।
अगर आपको ड्रेस में गॉर्जियस लुक चाहिए तो निक्की तंबोली का फ्लोरल थाई स्लिट ड्रेस बेस्ट चॉइज है। आप चाहें तो शॉर्ट ड्रेस भी पहन सकती हैं।
कांच या मेटल नहीं, इस बार पिया का मन मोहें इन खूबसूरत पंजाबी चूड़े से
बजट के साथ लुक में फिट ! दिवाली पर पहनें Tara Sutaria जैसे इयररिंग्स
पुरानी चूड़ियों को फेंके नहीं इन 5 तरीकों से करें Reuse
कन्नड़ शादियों की 10 यादगार रस्में जो बुनती हैं रिश्तों की डोर!