तारा सुतारिया बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं। अगर आप भी हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो तारा सुतारिया की डिजाइनर इयररिंग्स जरूर ट्राई करें।
एमराल्ड इयररिंग्स बॉलीवुड हसीनाओं का फेवरेट बना हुआ है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। एमराल्ड तो बहुत महंगा होगा हालांकि आप स्टोन में इसे खरीद सकती हैं।
स्टोन इयररिंग्स प्लेन आउटफिट के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं। आप दिवाली पर प्लेन साड़ी याफिर लहंगा कैरी कर रही हैं तो ऐसे इयररिंग्स चुनें। बाजार में 500 रु में ये डिजाइन मिल जाएगी।
पोल्की इयररिंग्स एस्थेटिक लुक देते हैं। गोल और लंबे चेहरे पर ये डिजाइन काफी खिलते हैं। आप नेकलेस सेट के साथ ऐसी इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
सूट के साथ चांदबालियां का कोई तोड़ नहीं है। आप मेटेलिक और पर्ल डिजाइन में ऐसे इयररिंग्स चुनें। मार्केट में 200-300 रुपए के बीच ऐसे इयररिंग्स खरीद सकते हैं।
स्क्वायर कट में तारा सुतारिया की ये मेटेलिक इयररिंग्स स्टनिंग लुक दे रहे हैं। अगर आप हैवी वर्क बाले पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं।
पत्ती दार इयररिंग्स आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 100-200 रुपए तक मिल जाएंगे।