Hindi

बजट के साथ लुक में फिट ! दिवाली पर पहनें Tara Sutaria जैसे इयररिंग्स

Hindi

तारा सुतारिया इयररिंग्स

तारा सुतारिया बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं। अगर आप भी हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो तारा सुतारिया की डिजाइनर इयररिंग्स जरूर ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

एमराल्ड इयररिंग्स डिजाइन

एमराल्ड इयररिंग्स बॉलीवुड हसीनाओं का फेवरेट बना हुआ है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। एमराल्ड तो बहुत महंगा होगा हालांकि आप स्टोन में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन इयररिंग्स डिजाइन

स्टोन इयररिंग्स प्लेन आउटफिट के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं। आप दिवाली पर प्लेन साड़ी याफिर लहंगा कैरी कर रही हैं तो ऐसे इयररिंग्स चुनें। बाजार में 500 रु में ये डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की इयररिंग्स डिजाइन

पोल्की इयररिंग्स एस्थेटिक लुक देते हैं। गोल और लंबे चेहरे पर ये डिजाइन काफी खिलते हैं। आप नेकलेस सेट के साथ ऐसी इयररिंग्स खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी चांदबालियां डिजाइन

सूट के साथ चांदबालियां का कोई तोड़ नहीं है। आप मेटेलिक और पर्ल डिजाइन में ऐसे इयररिंग्स चुनें। मार्केट में 200-300 रुपए के बीच ऐसे इयररिंग्स खरीद सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मैटेलिक इयररिंग्स डिजाइन

स्क्वायर कट में तारा सुतारिया की ये मेटेलिक इयररिंग्स स्टनिंग लुक दे रहे हैं। अगर आप हैवी वर्क बाले पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नग इयररिंग्स डिजाइन

पत्ती दार इयररिंग्स आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 100-200 रुपए तक मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

पुरानी चूड़ियों को फेंके नहीं इन 5 तरीकों से करें Reuse

कन्नड़ शादियों की 10 यादगार रस्में जो बुनती हैं रिश्तों की डोर!

ऑफिस में पटाखा नहीं, लगें क्लासिक, पहनें Amruta Khanvilkar सी 8 साड़ी

निहारते रहेंगे पिया,दिवाली-छठ पूजा पर पहनें Mahima Makwana जैसी ड्रेस