Hindi

निहारते रहेंगे पिया,दिवाली-छठ पूजा पर पहनें Mahima Makwana जैसी ड्रेस

Hindi

महिमा मकवाना आउटफिट

दिवाली से लेकर छठ पूजा जैसे बड़े त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी डिजाइनर आउटफिट की तलाश में हैं तो महिमा मकवाना का एथनिक कलेक्शन आपके काम आ सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड स्कर्ट ब्लाउज

अगर फेस्टिव आउटफिट के लिए बजट 2000 से ज्यादा नहीं है तो आप प्रिंटेड स्कर्ट ब्लाउज पहन सकती हैं। महिमा ने बिल्कुल सोबर लुक लिया है आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे हैवी बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सलवार सूट

हैवी वर्ककी जगह यंग गर्ल्स को सिंपल आउटफिट ज्यादा पसंद आ रहे हैं। आप भी मिनिमल लुक लेते हुए मल्टीकलर में महिमा जैसा सूट कैरी कर सकती हैं। ये 2 हजार रुपए तक मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गाउन

वहीं, बजट अच्छा है तो बार लहंगा-साड़ी छोड़ महिमा मकवाना सा ऑफ शोल्डर गाउन चुनें। एक्ट्रेस ने कोर्सेट डिजाइन में इसे कैरी किया है जबकि नो मेकअप संग जूलरी सेटल रखी है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस जंपसूट

एक-पांच हजार के बीत जंपसूट की कई डिजाइन मिल जाएंगी। अगर आप फेस्टिव सीजन में वेस्टर्न आउफिट पहनना चाह रही हैं तो महिमा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट इंडो वेस्टर्न लहंगा

महिमा मकवाना की वेलवेट इंडो वेस्टर्न लहंगा डिसेंट लुक के लिए परफेक्ट ऑफ्शन है। एक्ट्रेस ने बॉडी फिट गाउन को राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी इससे चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क आउफिट

मिरर और थ्रेड वर्क पर महिमा की ये ड्रेस प्यारी लग रही है। आप इसे स्कर्ट विद ब्लाउज और लहंगा दोनों के हिसाब से वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

लहंगा को मात देंगे ये 9 लाल सूट डिजाइंस, पहली नजर में दिल हार बैठेंगी

हिंदू-मुस्लिम हर Bride-to-be पर जचेंगे सानिया मिर्जा के ट्रेंडी लहंगे

शरद पूर्णिमा में जन्मी है बेटी तो M अक्षर से रखें 20 सुंदर नाम

पुरानी सिल्क साड़ी से बनवाएं 10 नए सूट, सस्ते में बनेगी महंगी बात