लहंगा को मात देंगे ये 9 लाल सूट डिजाइंस, पहली नजर में दिल हार बैठेंगी
Other Lifestyle Oct 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
3डी लुक रेड सूट डिजाइन
आप 3डी पैटर्न में ऐसा रेड कलर वाला सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आपको लहरिया फैब्रिक लेकर इसे प्लेन प्लाजो के साथ बनवाएं। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी वर्क कलीदार लाल सूट
रेड और गोल्डन का कॉम्बिनेशन कमाल लगता है। आप सादा कपड़ा लेकर साथ में हैवी जरी लेस के साथ में ऐसा कलीदार सूट बनवा सकती हैं। कोई अन्य कलर कॉम्बिनेशन भी शामिल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
शॉर्ट कुर्ती हैवी गरारा सूट
रेड के साथ गोल्डन कलर्स को चुनकर आप ऐसा शॉर्ट कुर्ती हैवी गरारा सूट बनवा सकती हैं। इस तरह के सलवार-सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। हैवी झुमकी पहनकर लुक में जान डालें।
Image credits: pinterest
Hindi
अंगरखा स्टाइल लेस सूट डिजाइन
सबसे ज्यादा अंगरखा सूट डिजाइन को आजकल पसंद किया जा रहा है। देखने में सिंपल और पहनने में खूबसूरत लुक देने वाले ऐसे सूट के साथ में आप जुड़ा बनाकर बालों में गजरा ही लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वेलवेट एंड बनारसी जरदोजी शरारा
इस तरह के एथनिक सूट आप घर में रखी पुरानी साड़ी की मदद लेकर बनवा सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए वेलवेट की कुर्ती और बनारसी साड़ी के शरारा बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
सादा अनारकली शरारा सेट
हैवी लेस लेकर आप इस तरह का सादा अनारकली शरारा सेट बनवा सकती हैं। इसके साथ डिजाइनर हैवी वर्क दुपट्टा चुनें। साथ में पर्ल इयररिंग्स पहन सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा वर्क बंदगला गरारा सूट
एथनिक सलवार सूट की तलाश में हैं तो गोटा वर्क बंदगला गरारा सूट चुनें। गोटा डिजाइन के सूट में आप फैब्रिक चुनरी लें। सिल्वर हैवी झुमकी पहनकर लुक को कम्प्लीट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरलेंथ अनारकली सूट
इस तरह के फ्लोरलेंथ अनारकली सूट को आप मॉडर्न लुक देने के स्लीवलेस डिजाइन में सिलवा सकती हैं। अगर वर्क हैवी है तो फुल स्लीव्स भी बनवा हैं। साथ में नेट का हैवी दुपट्टा ले।