Hindi

Manisha Rani जैसी दिखेंगी फैशन आइकन, ट्राई करें 5 Simple Hairstyle

Hindi

मनीषा रानी हेयरस्टाइल

मनीषा रानी फैंस के दिलों में राज करती हैं। सोशल मीडिया पर उनके लुक से लेकर आउटफिट तक छाये रहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल लाये हैं जो एथनिक-वेसर्टन संग जचेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड ओपन हेयरस्टाइल

मनीषा रानी की ये हेयरस्टाइल आप वेस्टर्न-एथनिक किसी भी आउटफिट संग चुन सकती हैं। जहां आगे फ्लीक्स देते हुए पीछे से थोड़े से बालों को क्चल करते हुए ऑल हेयर खुल रखे गये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लो बन गजरा के साथ

मनीषा रानी की तरह आपका फेस भी गोल है तो साड़ी-लहंगा के साथ लो बन ट्राई करें। इसे बनाना बेहद ईजी होता है। आप गजरे या फिर फ्लावर की मदद से इसे सजा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लो पोनी विद फ्लावर

पोनी टेल लुक इंहेंस कर सकती है। मनीषा रानी ने व्हाइट हैवी साड़ी को मिनिमल हेयरस्टाइल देते हुए लो पोनी कैरी की है। जहां साड़ी के कंट्रास्ट देते हुए गुलाब लगाए गए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हाई बन

आप बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो मनीषा रानी की ये हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें। जहां बालों का पार्टीशियन करते हुए स्मॉल बनाया गया है और बालों को खुला रखा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

वेवी हेयर स्टाइल

अगर बालों को खुला रखना चाह रही हैं तो इस बार स्ट्रेट और कर्ल की बजाय वेवी हेयर चुनें। ये मिनिमल लुक के साथ आउटफिट को ग्लैमरस बनाती है। 

Image credits: instagram

Patola Saree के लिए परफेक्ट 7 ब्लाउज डिजाइन, लगेगा जैसे- परी हूं मैं..

Malaika Vasupal की 7 साड़ी+16 श्रृंगार, Karwa Chauth पर कर लें COPY

Gold Earrings के ये डिजाइन महिलाओं को आएंगे पसंद, तुरंत करें चेक

1 दिन नहीं पत्नी पूजेगी सालभर! करवाचौथ में 2k के अंदर खरीदें ये 7 Gift