मनीषा रानी फैंस के दिलों में राज करती हैं। सोशल मीडिया पर उनके लुक से लेकर आउटफिट तक छाये रहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल लाये हैं जो एथनिक-वेसर्टन संग जचेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेड ओपन हेयरस्टाइल
मनीषा रानी की ये हेयरस्टाइल आप वेस्टर्न-एथनिक किसी भी आउटफिट संग चुन सकती हैं। जहां आगे फ्लीक्स देते हुए पीछे से थोड़े से बालों को क्चल करते हुए ऑल हेयर खुल रखे गये हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लो बन गजरा के साथ
मनीषा रानी की तरह आपका फेस भी गोल है तो साड़ी-लहंगा के साथ लो बन ट्राई करें। इसे बनाना बेहद ईजी होता है। आप गजरे या फिर फ्लावर की मदद से इसे सजा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लो पोनी विद फ्लावर
पोनी टेल लुक इंहेंस कर सकती है। मनीषा रानी ने व्हाइट हैवी साड़ी को मिनिमल हेयरस्टाइल देते हुए लो पोनी कैरी की है। जहां साड़ी के कंट्रास्ट देते हुए गुलाब लगाए गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन हाई बन
आप बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो मनीषा रानी की ये हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें। जहां बालों का पार्टीशियन करते हुए स्मॉल बनाया गया है और बालों को खुला रखा गया है।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी हेयर स्टाइल
अगर बालों को खुला रखना चाह रही हैं तो इस बार स्ट्रेट और कर्ल की बजाय वेवी हेयर चुनें। ये मिनिमल लुक के साथ आउटफिट को ग्लैमरस बनाती है।