अपनी पत्नी को खुश करने के लिए इस बार टिशू ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी गिफ्ट करें। आपको 2 हजार की रेंज में एक से बढ़कर एक ऑर्गेंजा साड़ियां मिल जाएंगी।
आपको आसानी से 2 हजार के अंदर Makeup Kit मिल जाएगी। आप कुछ ब्रांड्स जैसे कि sugarcosmetics, Blue Heaven, insightcosmetics, iba, lakme आदि खरीद सकते हैं।
आप हजार रु के अंदर करवा चौथ में पत्नी के लिए कस्टमाइज कुशन,रेड बुके और चॉकलेट खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे गिफ्ट वाकई दिन को खास बना देंगे।
हर महिला को ज्वेलरी बॉक्स की जरूर होती ही है। अगर आपकी पत्नी के पास ऐसा बॉक्स नहीं है तो बजट के अंदर ज्वेलरी बॉक्स खरीद कर करवा चौथ में गिफ्ट कर दें।
आजकल पोटली बैग का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है। आप करवाचौथ के लिए अपनी पत्नी को खूबसूरत सा एंब्रॉयडरी वर्क या लोटस डिजाइन का पोटली बैग गिफ्ट कर सकते हैं।
करवा चौथ में पत्नी को ऐसा गिफ्ट दें जो उसे सालों साल याद रहे। आप 2000 के अंदर गोल्ड प्लेटेड सिल्वर ब्रेसलेट खरीद सकते हैं जो आपकी बीवी के हाथों को चमका देगा।
महिलाओं को संजने संवरने की सभी चीजों से बेहद लगाव होता है। आप करवा चौथ में 700 रु के अंदर वेलवेट कुंदन चूड़ा सेट खरीद पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं।