1 दिन नहीं पत्नी पूजेगी सालभर! करवाचौथ में 2k के अंदर खरीदें ये 7 Gift
Other Lifestyle Oct 16 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
टिशू ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी
अपनी पत्नी को खुश करने के लिए इस बार टिशू ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी गिफ्ट करें। आपको 2 हजार की रेंज में एक से बढ़कर एक ऑर्गेंजा साड़ियां मिल जाएंगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
करवाचौथ गिफ्ट में मेकअप किट
आपको आसानी से 2 हजार के अंदर Makeup Kit मिल जाएगी। आप कुछ ब्रांड्स जैसे कि sugarcosmetics, Blue Heaven, insightcosmetics, iba, lakme आदि खरीद सकते हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
कस्टमाइज कुशन गिफ्ट
आप हजार रु के अंदर करवा चौथ में पत्नी के लिए कस्टमाइज कुशन,रेड बुके और चॉकलेट खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे गिफ्ट वाकई दिन को खास बना देंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ज्वेलरी बॉक्स
हर महिला को ज्वेलरी बॉक्स की जरूर होती ही है। अगर आपकी पत्नी के पास ऐसा बॉक्स नहीं है तो बजट के अंदर ज्वेलरी बॉक्स खरीद कर करवा चौथ में गिफ्ट कर दें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
लोटस गोल्डन पोटली बैग
आजकल पोटली बैग का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है। आप करवाचौथ के लिए अपनी पत्नी को खूबसूरत सा एंब्रॉयडरी वर्क या लोटस डिजाइन का पोटली बैग गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
गोल्ड प्लेटेड सिल्वर ब्रेसलेट
करवा चौथ में पत्नी को ऐसा गिफ्ट दें जो उसे सालों साल याद रहे। आप 2000 के अंदर गोल्ड प्लेटेड सिल्वर ब्रेसलेट खरीद सकते हैं जो आपकी बीवी के हाथों को चमका देगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
वेलवेट कुंदन चूड़ा सेट
महिलाओं को संजने संवरने की सभी चीजों से बेहद लगाव होता है। आप करवा चौथ में 700 रु के अंदर वेलवेट कुंदन चूड़ा सेट खरीद पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं।