दीदार को बेसब्र होंगे बलमा! करवाचौथ में लाल साड़ी संग 6 Makeup Idea
Other Lifestyle Oct 16 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
लाल साड़ी में ड्यूई बेस मेकअप
ड्राई स्किन है तो करवाचौथ में ड्यूई बेस मेकअप की मदद से आप चमक सकती हैं। आप ड्युई फाउंडेशन, लिक्विड हाइलाइटर और सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राइडल मेकअप
लाल साड़ी के साथ ब्राइडल मेकअप खूब अच्छा लगता है। इसमें आंखों को शिमरी पिंक और होंठों को डार्क कलर की लिपिस्टिक के साथ हाईलाइट किया जाता है। ये लॉन्ग लास्टिंग मेकअप होता है।
Image credits: instagram
Hindi
लाल साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप
करवा चौथ में मेकअप बहुत मायने रखता है। स्किन सेंसिटव है तो आप लाल साड़ी के साथ आप मिनिमल मेकअप कर खूबसूरत दिख सकती हैं। हल्का मेकअप संग न्यूड लिपस्टिक लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
लाल साड़ी संग नैचुरल मेकअप
अगर आप करवाचौथ में हल्का मेकअप चाहती हैं तो नैचुरल मेकअप चुनें। मॉस्चराइजर, बीबी क्रीम को मिलाकर बेस तैयार करें। न्यूड लिपिस्टिक और काजल संग मेकअप पूरा करें।
Image credits: instagram
Hindi
सटल मेकअप
मॉव कलर लिपिस्टिक और ड्युई इफेक्ट के साथ आप करवाचौथ के लिए सटल मेकअप भी चुन सकती हैं। करवाचौथ के लिए बोल्ड लिप्स कलर चुनना बेस्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
एयरब्रश मेकअप
स्किन में मुंहासे और पिगमेंटेशन हैं तो एयरब्रश मेकअप इस्तेमाल करें। लिक्विड मेकअप को एयरब्रश की छोटी बैरल में डालकर फेस में इस्तेमाल कर सकती हैं।ये मेकअप आपके चेहरे पर लंबा टिकेगा।