ड्राई स्किन है तो करवाचौथ में ड्यूई बेस मेकअप की मदद से आप चमक सकती हैं। आप ड्युई फाउंडेशन, लिक्विड हाइलाइटर और सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
लाल साड़ी के साथ ब्राइडल मेकअप खूब अच्छा लगता है। इसमें आंखों को शिमरी पिंक और होंठों को डार्क कलर की लिपिस्टिक के साथ हाईलाइट किया जाता है। ये लॉन्ग लास्टिंग मेकअप होता है।
करवा चौथ में मेकअप बहुत मायने रखता है। स्किन सेंसिटव है तो आप लाल साड़ी के साथ आप मिनिमल मेकअप कर खूबसूरत दिख सकती हैं। हल्का मेकअप संग न्यूड लिपस्टिक लगाएं।
अगर आप करवाचौथ में हल्का मेकअप चाहती हैं तो नैचुरल मेकअप चुनें। मॉस्चराइजर, बीबी क्रीम को मिलाकर बेस तैयार करें। न्यूड लिपिस्टिक और काजल संग मेकअप पूरा करें।
मॉव कलर लिपिस्टिक और ड्युई इफेक्ट के साथ आप करवाचौथ के लिए सटल मेकअप भी चुन सकती हैं। करवाचौथ के लिए बोल्ड लिप्स कलर चुनना बेस्ट रहेगा।
स्किन में मुंहासे और पिगमेंटेशन हैं तो एयरब्रश मेकअप इस्तेमाल करें। लिक्विड मेकअप को एयरब्रश की छोटी बैरल में डालकर फेस में इस्तेमाल कर सकती हैं।ये मेकअप आपके चेहरे पर लंबा टिकेगा।