Hindi

कमर और हिप्स से टाइट हो गया है शादी का लहंगा, इस तरह करें फिट

Hindi

क्या शादी का लहंगा हो गया है टाइट

करवा चौथ पर शादी का जोड़ा पहनने का विशेष महत्व होता है। लेकिन अगर आपका लहंगा कमर और हिप के पास से टाइट हो गया तो इसे आप इन तरीकों से लूज कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कमर की इलास्टिक को बदलें

अगर आपके लहंगे में इलास्टिक लगी है, तो आप इसे खोलकर इसमें बड़ी और नई इलास्टिक डाल सकते हैं। ऐसा करने से पुराने लहंगे को कमर से लूज किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मार्जिन को खोलें

हैवी लहंगा में साइड मार्जिन जरूर दिया रहता है। ऐसे में अगर हिप और कमर के पास से आपका लहंगा टाइट हो गया है तो उसके मार्जिन को ओपन कर लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कमर में एक्सटेंशन जोड़े

आप अपने शादी के पुराने लहंगे से मिलता जुलता कपड़ा लेकर एक्सटेंशन या छोटी सी पट्टी जोड़कर लहंगे को बड़ा और लूज कर सकते हैं। यह आपके लहंगे को डिजाइनर लुक भी देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैब्रिक स्ट्रेच का करें इस्तेमाल

आजकल मार्केट में फैब्रिक स्ट्रेचर भी मिलते हैं, जिनकी मदद से कपड़े को हल्का सा स्ट्रेच किया जा सकता है। आप अपने लहंगे के कपड़े पर यह फैब्रिक स्ट्रेच लगाकर इसे लूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलीदार लहंगे को ऐसे करें लूज

अगर आपका शादी का लहंगा कलीदार है, तो आप लहंगे के फैब्रिक से मैच करता हुआ कपड़ा लेकर इसमें एक्स्ट्रा कली ऐड करवा लें। इससे लहंगे को नया लुक भी मिलेगा और यह लूज भी होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगे को अनारकली में कन्वर्ट करें

अगर आपका लहंगा लंबा है, तो आप इसे अनारकली में बनवा सकते हैं। चोली के लिए ब्लाउज या फिर चुन्नी का इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जिप पोर्शन को खुलवाएं

अगर आपके लहंगे में जिप लगी हुई है तो आप इसे ओपन कर लें, क्योंकि जिप के अंदर खूब सारा कपड़ा मोडा जाता है। जब आप इसे खोलेंगे तो लहंगा कमर और हिप से लूज हो जाएगा। 

Image Credits: Pinterest