Hindi

बिछिया के बिना सुहाग अधूरा! 10 डिजाइन वाली पैरों की अंगूठी जरूर खरीदें

Hindi

चांदी की साधारण बिछिया

पैरों में चांदी की बिछिया ही ज्यादातर पहनी जाती है। इसमें कई तरह के डिजाइन आते हैं।प्लेन या फिर कुंदन जड़ा हुआ छोटा सा बिछिया लड़कियों की पहली पसंद हैं। इसे कैरी करना आसान होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल डिज़ाइन ऑक्सीडाइज बिछिया

फूलों की डिजाइन वाली बिछिया महिलाओं के बीच खासा पसंद की जाती है। यह आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का बेहतरीन मेल देती है। आजकल ऑक्सीडाइज बिछिया ट्रेंड में हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड एंड जड़ाई बिछिया

राउंड और जड़ाई बिछिया भी यंग गर्ल खूब पहनने लगती हैं। ट्रेडिशनल डिजाइन से अलग इस तरह की बिछिया सूट या फिर जींस पर भी बहुत सही लगती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर डिजाइन बिछिया

शादी या फिर पर्व त्योहार में इस तरह की बिछिया भी काफी सही लगती है। हालांकि इस तरह की बिछिया को रेगुलर कैरी करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ और फ्लावर पैटर्न बिछिया

चांदी की यह बिछिया भी महिलाओं को खूब पसंद आती है। फ्लावर और लीफ पैटर्न में बने इस बिछिया की चौड़ी कम होती है। यह मिडिल फिंगर में सही लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी बिछिया

मीनाकारी वर्क से सजी बिछिया राजस्थानी और गुजराती परिधानों के साथ खूबसूरत दिखती है। खास मौकों पर यह लुक को निखार देती है।

Image credits: Printrest
Hindi

नग जड़ित बिछिया

रॉयल लुक देने वाली नग बिछिया शादियों और खास मौकों पर पहनने के लिए परफेक्ट है। यह आपकी पारंपरिक साड़ी और लहंगे के साथ शानदार दिखती है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड बिछिया

वैसे तो यूपी बिहार में सोने की बिछिया कोई नहीं पहनता है। लेकिन आजकल युवा लड़कियों में इसे पहनना स्टेटस सिंबल बन गया है। आप कुछ इस तरह का डिजाइन अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन जड़ित बिछिया

रॉयल लुक देने वाली कुंदन बिछिया शादियों और खास मौकों पर पहनने के लिए परफेक्ट है। यह आपकी पारंपरिक साड़ी और लहंगे के साथ शानदार दिखती है।

Image Credits: pinterest