Hindi

सलमान खान की Ex का 64 में भी जलवा, ऐसा मेकअप कर दिखती हैं आज भी जवां

Hindi

संगीता बिजलानी का मेकअप

सलमान खान की Ex संगीता बिजलानी बढ़ती उम्र के साथ ज्यादा हसीन दिखने लगी हैं। हाल ही में फैशन शो के दौरान संगीता ने रेड साड़ी के साथ रेड लिपिस्टिक लगा मौसम का पारा बढ़ा दिया। 

Image credits: instagram
Hindi

खास तरह का फाउंडेशन

संगीता को ट्रेंडी फाउंडेशन की बजाय पीले रंग के पाउडर को ट्रांसपेरेंट पाउडर संग मिलाकर फेस को कवरेज देती हैं। इससे स्किन की झुर्रियां छिप जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन आईलाइनर और आईशैडो

संगीता को मेकअप में आंखों को हाईलाइट करना बेहद पसंद है। उन्हें ब्राउन टोन का आईलाइनर और आईशैडो पसंद है।

Image credits: instagram
Hindi

थिक आईब्रो

आईब्रो को हाईलाइट करने के लिए संगीता बिजलानी भौहों को पेंसिल से बोल्ड करती हैं। साथ ही हल्का सा जैल भी लगाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक

संगीता बिजलानी मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक से होंठों को सुंदर लुक देती हैं। उन्हें पिंक के साथ ही न्यूड लिपिस्टिक शेड भी खूब पसंद हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बोल्ड आई लुक

क्लम्पी आईलाइनर के साथ ही संगीता बिजलानी अपने चेहरे में पिंक ब्लश का टचअप नहीं भूलती। अधिक उम्र में चेहरे में ड्रामेटिक मेकअप से कहीं ज्यादा हल्का मेकअप अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्किन को रखती हैं हाइड्रेट

संगीता बिजलानी मेकअप के साथ ही अपनी स्किन को नैचुरल तरीके से हेल्दी रखती हैं। रोजाना पर्याप्त पानी पीने से लेकर हेल्दी डायट लेना शामिल है। 

Image credits: instagram

क्लासिक से मॉडर्न तक, टिशू सिल्क आउटफिट के लिए बेजोड़ ब्लाउज डिजाइन!

Liquid Lipstick फैल जाए तो इन हैक्स से करें ठीक, नहीं होगा मेकअप खराब

धनतेरस पर मचाएं धूम, यंग गर्ल्स चुनें Nitanshi Goel से 8 Suit Designs

Happy Sharad Purnima 2024: दिल छू लेने वाले शुभकामना संदेश