सलमान खान की Ex का 64 में भी जलवा, ऐसा मेकअप कर दिखती हैं आज भी जवां
Other Lifestyle Oct 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
संगीता बिजलानी का मेकअप
सलमान खान की Ex संगीता बिजलानी बढ़ती उम्र के साथ ज्यादा हसीन दिखने लगी हैं। हाल ही में फैशन शो के दौरान संगीता ने रेड साड़ी के साथ रेड लिपिस्टिक लगा मौसम का पारा बढ़ा दिया।
Image credits: instagram
Hindi
खास तरह का फाउंडेशन
संगीता को ट्रेंडी फाउंडेशन की बजाय पीले रंग के पाउडर को ट्रांसपेरेंट पाउडर संग मिलाकर फेस को कवरेज देती हैं। इससे स्किन की झुर्रियां छिप जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राउन आईलाइनर और आईशैडो
संगीता को मेकअप में आंखों को हाईलाइट करना बेहद पसंद है। उन्हें ब्राउन टोन का आईलाइनर और आईशैडो पसंद है।
Image credits: instagram
Hindi
थिक आईब्रो
आईब्रो को हाईलाइट करने के लिए संगीता बिजलानी भौहों को पेंसिल से बोल्ड करती हैं। साथ ही हल्का सा जैल भी लगाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक
संगीता बिजलानी मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक से होंठों को सुंदर लुक देती हैं। उन्हें पिंक के साथ ही न्यूड लिपिस्टिक शेड भी खूब पसंद हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बोल्ड आई लुक
क्लम्पी आईलाइनर के साथ ही संगीता बिजलानी अपने चेहरे में पिंक ब्लश का टचअप नहीं भूलती। अधिक उम्र में चेहरे में ड्रामेटिक मेकअप से कहीं ज्यादा हल्का मेकअप अच्छा लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
स्किन को रखती हैं हाइड्रेट
संगीता बिजलानी मेकअप के साथ ही अपनी स्किन को नैचुरल तरीके से हेल्दी रखती हैं। रोजाना पर्याप्त पानी पीने से लेकर हेल्दी डायट लेना शामिल है।