Hindi

धनतेरस पर मचाएं धूम, यंग गर्ल्स चुनें Nitanshi Goel से 8 Suit Designs

Hindi

बूटी प्रिंटेड कॉटन फ्रिल शरारा

पिंक कलर के इस बूटी प्रिंटेड सूट में नितांशी गोयल कमाल रही हैं। इस कॉटन फ्रिल शरारा सेट में उनका लुक सोबर और स्टनिंग लग रहा है। इसे आप भी सस्ते में कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
Hindi

कलीदार पेस्टल सलवार सूट

नितांशी का ये सूट लुक फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट हैं। एक्ट्रेस इसमें बहुत सुंदर नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कलीदार पेस्टल सलवार सूट पर लाइट ईयररिंग्स कैरी किए हैं।

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क अंब्रेला सलवार सूट

डार्क पिंक कलर का ये अंब्रेला सूट भी कमाल की चॉइस है। इसके नेक और शोल्डर पर शानदार थ्रेड वर्क किया गया है। उनका ये सूट भी सिंपल और सोबर लुक के लिए बेस्ट चॉइस है।

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
Hindi

अफगानी पैटर्न सलवार सूट

नितांशी का ये लवेंडर अफगानी पैटर्न सलवार सूट बेहतरीन लग रहा है। गर्मियों में ये कलर आंखों को सुकून पहुंचाता है। चाहें तो नेकलाइन और हेमलाइन पर हैवी लेस लगवा सकती हैं।

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
Hindi

सादा सूट विद बनारसी दुपट्टा

आप सादा सिंपल लुक के लिए प्लेन सलवार सूट बनवा सकती हैं। डिफरेंट लुक के लिए इसे आप हैवी बनारसी दुपट्टा के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ में पर्ल जूलरी वियर करें।

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड शरारा सूट

नितांशी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. आज हम आपको उनके कुछ सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं वो सूट कलर गर्मियों के लिए परफेक्ट रहेंगे.

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
Hindi

शॉर्ट अनारकली विद धोती सूट

नितांशी का ये शॉर्ट अनारकली विद धोती सूट गर्मियों की वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं। एक्ट्रेस ने साथ में लाइट ईयररिंग्स कैरी किए हैं और कंट्रास्ट धोती वियर की है। 

Image credits: Nitanshi Goel/instagram

Happy Sharad Purnima 2024: दिल छू लेने वाले शुभकामना संदेश

Hema Malini का स्टाइल सीक्रेट, सिल्क-बनारसी साड़ी संग पहनें ये 6 हार

हाथ चूम लेंगे आपके पिया जी , करवा चौथ पर लगाएं मेहंदी की ये 8 डिजाइन

20+ Girls पार्टी में चमकेंगी खूब! Ananya Panday की 7 Sequin Dress