20+ Girls पार्टी में चमकेंगी खूब! Ananya Panday की 7 Sequin Dress
Hindi

20+ Girls पार्टी में चमकेंगी खूब! Ananya Panday की 7 Sequin Dress

ब्लैक सीक्वेन मिडी ड्रेस
Hindi

ब्लैक सीक्वेन मिडी ड्रेस

अनन्या पांडे एक इवेंट में ब्लैक शिमरी सीक्वेन ब्लैक मिडी ड्रेस में स्पॉट हुईं। नेकलाइन में कटआउट डिटेल्स ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप भी अनन्या के सीक्वेन ड्रेस लुक को रीक्रिएट करें। 

Image credits: OUR OWN
सीक्वेन थाई स्लिट स्कर्ट
Hindi

सीक्वेन थाई स्लिट स्कर्ट

अगर वन पीस ड्रेस पहनने का मन नहीं है तो आप सीक्वेन थाई स्लिट स्कर्ट भी पहन सकते हैं। पेंसिल स्कर्ट में आपको टोंड लैग खूबसूरत लगेंगे। 

Image credits: INSTAGRAM
वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

पार्टीवियर लुक के लिए अनन्या की वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस भी बेस्ट चॉइज है। ऐसी ड्रेस टोंड फिगर गर्ल्स पर कमाल लगती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सीक्वेन ब्लैक ट्राउजर

अगर आपके पास मजेंटा पिंक कलर का क्रॉप टॉप है तो उसके साथ सीक्वेन ब्लैक ट्राउजर पेयर करें। पार्टी में ये लुक धमाल मचा देगा। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मटैलिक सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप फैशनेबल डीवा लुक चाहती हैं तो अनन्या पांडे की मटैलिक सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए बेस्ट चॉइज है। साथ में आप लाइट ज्वेलरी पेयर करें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

थाई स्लिट ऑफ शोल्डर ड्रेस

अनन्या पांडे का टोंड फिगर किसी भी तरह की ड्रेस में एलिगेंट लुक देता है। शिमरी ब्लू थाई स्लिट ऑफ शोल्डर ड्रेस भी पार्टी लुक में छा जाएग। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सीक्वेन वर्क क्रॉप टॉप

आप लॉन्ग एंब्रॉयडपी स्कर्ट के साथ सीक्वेन वर्क क्रॉप टॉप पेयर कर राजकुमारी सी खूबसूरत लगेंगी। साथ ही स्टेटमेंट झुलके आपके लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: INSTARAM

पिया की नजरों का जादू बनेंगी ये 8 रजवाड़ी बैंगल्स, पहनें और देखें कमाल

पाकिस्तानी अदा से मनाएं दिवाली, सजल अली से लें हैवी Suit Ideas

Chanakya Niti: परिवार नष्ट कर देती हैं ऐसी 6 स्त्रियां! न करें शादी

Divyanka Tripathi की 6 हेयरस्टाइल करवा चौथ के लिए बेस्ट, करें ट्राई