पिया की नजरों का जादू बनेंगी ये 8 रजवाड़ी बैंगल्स, पहनें और देखें कमाल
Other Lifestyle Oct 15 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Printerest
Hindi
देखें रजवाड़ी बैंगल के ये लेटेस्ट डिजाइन
करवा चौथ पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए देखें रजवाड़ी बैंगल्स के खूबसूरत डिजाइन। सोने, हीरे, मोतियों और मीनाकारी से सजे ये कंगन आपको देंगे रॉयल लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी कुंदन एंटीक बैंगल डिजाइन
हैव कुंदन और एंटीक की ये बैंगल डिजाइन बेहद क्लासी और रॉयल है, करवाचौथ में लगना चाहती हैं महारानी, इस बैंगल से अपने हाथों को जरूर सजाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
3 इन 1 गोल्डन हैवी राजपूती बैंगल
ये गोल्ड रजवाड़ी बंगल पहले के समय में सोने और हीरे मोतियों से बनाया जाता था, जिसे खास तौर पर रजस्थान की रानी और राज परिवार के लोग पहनते थे।
Image credits: Instagram
Hindi
एंटीक राजपूती बैंगल डिजाइन
एंटीक राजपूती कंगन की ये डिजाइन रानी-महारानियों की सान होती थी। करवा चौथ पर अपने कलाई में पहन बढ़ाएं अपने हाथों की खूबसूरती।
Image credits: Instagram
Hindi
एंटीक हैवी पर्ल रजवाड़ी कड़ा
पर्ल वर् के बिना रजवाड़ी कंगन अधूरा है, सबी तरह के डजाइन के साथ आपके बैंग कलैक्शन में ऐसे पर्ल वर्क वाले कंगन तो होने चाहिए।
Image credits: Instagram
Hindi
मीनाकारी रजवाड़ी बैंगल डिजाइन
मीना कारी और पर्ल वर्क की ये कंगन राजपूती महिलाओं की शान है, इसे आप सिर्फ कंगन की तरह पहन सकते हैं, नहीं तो इसके साथ चूड़ी भी सेट कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नग वर्क हैवी राजपूती बैंगल
हैवी नग वर्क वाली ये कड़ा काफी एलिगेंट और रॉयल लुक देती है। इसे आप करवा चौथ पर सभी तरह के सूट और साड़ी के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एडी रजवाड़ी कड़ा डिजाइन
रजवाड़ी कड़ा में ये नग और एडी का काम इस कड़े की खूबसूरती को बढ़ा रही है, करवा चौथ में कांच की चूड़ियों के साथ खूब जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
एंंटीक ब्रास कड़ा
ब्रास के इस रजवाड़ी कड़ा या बैंगल की डिजाइन आपके गोरी कलाई पर खूब जचने वाली है।