Hindi

पिया की नजरों का जादू बनेंगी ये 8 रजवाड़ी बैंगल्स, पहनें और देखें कमाल

Hindi

देखें रजवाड़ी बैंगल के ये लेटेस्ट डिजाइन

करवा चौथ पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए देखें रजवाड़ी बैंगल्स के खूबसूरत डिजाइन। सोने, हीरे, मोतियों और मीनाकारी से सजे ये कंगन आपको देंगे रॉयल लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी कुंदन एंटीक बैंगल डिजाइन

हैव कुंदन और एंटीक की ये बैंगल डिजाइन बेहद क्लासी और रॉयल है, करवाचौथ में लगना चाहती हैं महारानी, इस बैंगल से अपने हाथों को जरूर सजाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

3 इन 1 गोल्डन हैवी राजपूती बैंगल

ये गोल्ड रजवाड़ी बंगल पहले के समय में सोने और हीरे मोतियों से बनाया जाता था, जिसे खास तौर पर रजस्थान की रानी और राज परिवार के लोग पहनते थे।  

Image credits: Instagram
Hindi

एंटीक राजपूती बैंगल डिजाइन

एंटीक राजपूती कंगन की ये डिजाइन रानी-महारानियों की सान होती थी। करवा चौथ पर अपने कलाई में पहन बढ़ाएं अपने हाथों की खूबसूरती।

Image credits: Instagram
Hindi

एंटीक हैवी पर्ल रजवाड़ी कड़ा

पर्ल वर् के बिना रजवाड़ी कंगन अधूरा है, सबी तरह के डजाइन के साथ आपके बैंग कलैक्शन में ऐसे पर्ल वर्क वाले कंगन तो होने चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

मीनाकारी रजवाड़ी बैंगल डिजाइन

मीना कारी और पर्ल वर्क की ये कंगन राजपूती महिलाओं की शान है, इसे आप सिर्फ कंगन की तरह पहन सकते हैं, नहीं तो इसके साथ चूड़ी भी सेट कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

नग वर्क हैवी राजपूती बैंगल

हैवी नग वर्क वाली ये कड़ा काफी एलिगेंट और रॉयल लुक देती है। इसे आप करवा चौथ पर सभी तरह के सूट और साड़ी के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एडी रजवाड़ी कड़ा डिजाइन

रजवाड़ी कड़ा में ये नग और एडी का काम इस कड़े की खूबसूरती को बढ़ा रही है, करवा चौथ में कांच की चूड़ियों के साथ खूब जचेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

एंंटीक ब्रास कड़ा

ब्रास के इस रजवाड़ी कड़ा या बैंगल की डिजाइन आपके गोरी कलाई पर खूब जचने वाली है।

Image Credits: Instagram