Hindi

Divyanka Tripathi की 6 हेयरस्टाइल करवा चौथ के लिए बेस्ट, करें ट्राई

Hindi

दिव्यांका त्रिपाठी हेयरस्टाइल

दिव्यांका त्रिपाठी फैंस की चहेती है। ऐसे में उनकी एक्टिंग के साथ फैशन भी लोगों को खूब आता है हालांकि आज हम आपके लिए उनके आउटफिट नहीं हेयरस्टाइल लाये हैं जिसे करवा चौथ पर चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

साइड ब्रेड हेयरस्टाइल

डिसेंट लुक के लिए हैवी हो या प्लेन सभी के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल प्यारी लगती है। दिव्यांका ने प्रिंटेड साड़ी को हेयरस्टाइल से हैवी लुक देते हुए मिनिमल इयररिंग्स कैरी किये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आप बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती हैं तो साइड पार्ट पर फिशटेल ब्रेड चुनें। ये मिनिमल लुक देती है। आप हैवी साड़ी के साथ इसे चुन रही हैं तो बीट्स लगाना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

पफ जूड़ा हेयरस्टाइल

गोल चेहरा हो या फिर लंबा पफ जूड़ा अक्सर ट्रेंड में रहता है। आप भी बाउंसी पफ के साथ लोअर या फिर मिड बन बनाये। ये गजरे के साथ ज्यादा खूबसूरत लगती है। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयरस्टाइल

करवा चौथ पर लहंगा पहन रही है और बाल लंबे हैं तो दिव्यांका त्रिपाठी से कर्ल हेयरस्टाइल चुनें। ये काफी ज्यादा मिनिमल होती है लेकिन चेहरे के साथ लुक चेंज कर देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

पफ विद कर्ल हेयर

जूड़ा और ब्रेड से हटकर दिव्यांका त्रिपाठी की ये हेयरस्टाइल प्यारी है। एक्ट्रेस ने फ्रंट में पफ बनते हुए पूरे बालों को कर्ल किया है जो साड़ी-लहंगा दोनों के साथ गजब लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन वेवी हेयर स्टाइल

वहीं, सूट के साथ हेयरस्टाइल की तलाश है तो आप दिव्यांका त्रिपाठी से ये सिंपल-सोबर हेयरस्टाइल चुनें।एक्ट्रेस ने लुक मिनिमल रखते हुए बालों को बॉटम से वेवी लुक दिया है। 

Image credits: instagram

रत्न से जड़ी लगेंगी रानी, करवाचौथ पर स्टाइल करें Red Embroidery Blouse

दिवाली पर दिखेंगे देसी ठाठ, स्टाइल करें किंजल से 7 आउटफिट

लगेंगी क्लासिक जब हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहनेंगी ये साड़ी डिजाइंस

Gold Chain के आगे भूल जाएंगी नेकलेस, ये डिजाइन करेंगी लुक कंप्लीट