रत्न से जड़ी लगेंगी रानी, करवाचौथ पर स्टाइल करें Red Embroidery Blouse
Other Lifestyle Oct 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
बूटी वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज
लहंगे या साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं तो ऐसा लाल सुर्ख बूटी वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज चुनें। ये सिंपल लुक के साथ आपको एलिगेंट बना देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पेंप्लम स्टाइल एंब्रायडरी ब्लाउज
लाल और गोल्डर कलर के डबलशेड पैटर्न में आप इस तरह का पेंप्लम स्टाइल एंब्रायडरी ब्लाउज चुनें। ये आपके फिगर को कर्वी और स्टनिंग लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
वीनेक हैवी जरी वर्क ब्लाउज
इस लाल रंग के प्रिंटेड और वीनेक वाले हैवी जरी वर्क ब्लाउज में कमाल की करीगरी की गई है। इसके साथ मैचिंग में लाल रंग का लहंगा पहना जा सकता है। इस पहनकर आप बेहद ही हॉट लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
शिमर वर्क ट्रांसपैरेंट ब्लाउज
इस करवाचौथ पर सबसे हटकर कुछ वियर करना चाहती हैं तो आप इस तरह का शिमर वर्क ट्रांसपैरेंट ब्लाउज कस्टमाइज कराएं। इसे पहनकर आप सबसे हटकर लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन स्लीवलेस ब्लाउज
आप किसी कंट्रास्ट कलर की साड़ी के साथ इस तरह का रेड कलर का सीक्विन स्लीवलेस ब्लाउज चुन सकती हैं। इस तरह के डीप नेक ब्लाउज में आपको बेहद ही सेक्सी लुक मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा वर्क एंब्रायडरी ब्लाउज
आप किसी लहंगे और साड़ी के साथ मैचिंग या कंट्रास्ट में ऐसा गोटा वर्क एंब्रायडरी ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इसे आप वी नेक में इस तरह से क्रिस क्रॉस नॉड डिटेलिंग दे सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हैवी बॉर्डर वर्क बनारसी ब्लाउज
सुंदर और हसीन लगना चाहती हैं तो आप इस तरह का हैवी बॉर्डर वर्क बनारसी ब्लाउज चुन सकती हैं। इसे आप बनारसी से लेकर ब्रॉकेड और सिल्क साड़ी तक पर पहन सकती हैं।