Hindi

दिवाली पर दिखेंगे देसी ठाठ, स्टाइल करें किंजल से 7 आउटफिट

Hindi

निधि शाह एथनिक लुक

अनपुमा में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही स्टाइलिश भी। ऐसे में हम उनका आउटफिट कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

धोती विद ब्लाउज

किंजल ने सॉटन गोल्ड धोती को ग्लैम लुक देते हुए सीक्वेन वर्क यू नेक ब्लाउज कैरी किया है। वैसे तो ये हॉट लुक दे रहा है। हालांकि आप मैचिंग दुपट्टा कैरी कैरी सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी साड़ी डिजाइन

साड़ी पहनने का शौक रखती हैं तो इस बार हैवी और जरी वर्क से हटकर किंजल नेट चिकनकारी साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट साड़ी

साड़ी-लहंगासे हटकर कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो मल्टीकलर में निधि शाही जैसी साड़ी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने थाई स्लिट साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गाउन

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बॉडी फिटेड गाउन से बढ़िया कुछ नहीं होता है। आप मिनिमल लुक कैरी करते हुए किंजल सा गाउन चुनें। ये ऑनलाइन 4-5 हजार की रेंज में मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट साड़ी

जब बात साड़ी की आती है तो वेलेवट से बेस्ट कुछ नहीं है। ये स्टाइल के साथ सेसी लगता है। किंजल ने डीप ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गाउन स्टाइल साड़ी

इन दिनों यंग गर्ल्स को गाउन स्टाइल साड़ी भी पसंद आ रही है। अगर आप साड़ी-लहंगा से हटकर कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो किंजल के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram

लगेंगी क्लासिक जब हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहनेंगी ये साड़ी डिजाइंस

Gold Chain के आगे भूल जाएंगी नेकलेस, ये डिजाइन करेंगी लुक कंप्लीट

'ल' से अपनी लाडली को दें ये 20 यूनिक नाम, जानें इनका मीनिंग

डोरी ब्लाउज बनवाने की 7 Expert Tips, फिर मत कहना फिटिंग बिगड़ गई