डोरी ब्लाउज बनवाने की 7 Expert Tips, फिर मत कहना फिटिंग बिगड़ गई
Other Lifestyle Oct 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
डोरी का गलत स्थान पर होना
अगर डोरी गलत जगह पर लगी हो, जैसे कंधे से बहुत नीचे या बहुत ऊपर, तो ब्लाउज सही से फिट नहीं होगा। डोरी को सही जगह पर लगवाएं, जिससे ब्लाउज बैक से ठीक तरीके से टाई हो सके।
Image credits: social media
Hindi
डोरी का कमजोर होना
कभी-कभी डोरी बहुत पतली या कमजोर होती है, जिससे ब्लाउज का फिट सही नहीं बन पाता और डोरी टूटने का डर बना रहता है। डोरी को मजबूत कपड़े या फेब्रिक से बनवाएं। ताकि वह मजबूत रहे।
Image credits: social media
Hindi
बैक नेकलाइन की गहराई
अगर बैक नेकलाइन बहुत ज्यादा डीप या शैलो है, तो डोरी ब्लाउज का फिट बिगड़ सकता है और डोरी ढीली पड़ सकती है। अपने शरीर के हिसाब से डोरी रखें।
Image credits: social media
Hindi
डोरी की लंबाई
अगर डोरी बहुत लंबी या बहुत छोटी हो, तो ब्लाउज ढीला या अनकंफर्टेबल लगेगा। डोरी की सही लंबाई का ध्यान रखें। इसे आप अपने कंफर्ट और सपोर्ट के हिसाब से एडजस्ट करवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डोरी का गलत मटीरियल
डोरी का मटीरियल अगर बहुत चिकना या खुरदुरा हो, तो यह असुविधाजनक हो सकता है और ढीली हो सकती है। सिल्क या साटन के ब्लाउज के लिए कॉटन या टसर की डोरी चुनें।
Image credits: social media
Hindi
गलत नॉट टाई टैक्निक
कई बार डोरी को गलत तरीके से बांधने से ब्लाउज की फिटिंग बिगड़ जाती है। डोरी को सही तरीके से बांधें, ताकि ब्लाउज टाइट और कंफर्टेबल लगे।
Image credits: social media
Hindi
कंधों से स्लिप होना गलती
डोरी सही से नहीं बंधी हो या फिटिंग में गड़बड़ी हो, तो ब्लाउज के कंधे से स्लिप की समस्या हो सकती है। कंधों की फिटिंग पर ध्यान दें। आप हल्की स्ट्रैप लें, ताकि कंधे से स्लिप न हो।