Hindi

डोरी ब्लाउज बनवाने की 7 Expert Tips, फिर मत कहना फिटिंग बिगड़ गई

Hindi

डोरी का गलत स्थान पर होना

अगर डोरी गलत जगह पर लगी हो, जैसे कंधे से बहुत नीचे या बहुत ऊपर, तो ब्लाउज सही से फिट नहीं होगा। डोरी को सही जगह पर लगवाएं, जिससे ब्लाउज बैक से ठीक तरीके से टाई हो सके।

Image credits: social media
Hindi

डोरी का कमजोर होना

कभी-कभी डोरी बहुत पतली या कमजोर होती है, जिससे ब्लाउज का फिट सही नहीं बन पाता और डोरी टूटने का डर बना रहता है। डोरी को मजबूत कपड़े या फेब्रिक से बनवाएं। ताकि वह मजबूत रहे।

Image credits: social media
Hindi

बैक नेकलाइन की गहराई

अगर बैक नेकलाइन बहुत ज्यादा डीप या शैलो है, तो डोरी ब्लाउज का फिट बिगड़ सकता है और डोरी ढीली पड़ सकती है। अपने शरीर के हिसाब से डोरी रखें।

Image credits: social media
Hindi

डोरी की लंबाई

अगर डोरी बहुत लंबी या बहुत छोटी हो, तो ब्लाउज ढीला या अनकंफर्टेबल लगेगा। डोरी की सही लंबाई का ध्यान रखें। इसे आप अपने कंफर्ट और सपोर्ट के हिसाब से एडजस्ट करवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डोरी का गलत मटीरियल

डोरी का मटीरियल अगर बहुत चिकना या खुरदुरा हो, तो यह असुविधाजनक हो सकता है और ढीली हो सकती है। सिल्क या साटन के ब्लाउज के लिए कॉटन या टसर की डोरी चुनें।

Image credits: social media
Hindi

गलत नॉट टाई टैक्निक

कई बार डोरी को गलत तरीके से बांधने से ब्लाउज की फिटिंग बिगड़ जाती है। डोरी को सही तरीके से बांधें, ताकि ब्लाउज टाइट और कंफर्टेबल लगे। 

Image credits: social media
Hindi

कंधों से स्लिप होना गलती

डोरी सही से नहीं बंधी हो या फिटिंग में गड़बड़ी हो, तो ब्लाउज के कंधे से स्लिप की समस्या हो सकती है। कंधों की फिटिंग पर ध्यान दें। आप हल्की स्ट्रैप लें, ताकि कंधे से स्लिप न हो।

Image credits: pinterest

एक नहीं 7 तरह के Foundations, जानिए आपकी Skin के लिए कौन-सा Best?

दिवाली की रात दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें पाखी सी Indo Western Dresses

पैरों पर टिक जाएंगी निगाहें, साड़ी-सूट संग पहनें ऐसी चांदी की पायल

पूजा के फूलों को फेंके नहीं, इस तरह करें यूज, बन जाएंगे हजारों के काम