पूजा में फूलों का इस्तेमाल होता है। नवरात्रि और दशहरे की पूजा के बाद अगर आपके घर में भी ढेर सारे फूल इकट्ठे हो गए हैं, तो उनका इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं।
सूखे हुए फूलों की पंखुड़ी में गुलाब के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर आप इससे पोटपुरी बना सकते हैं और इससे डेकोरेटिव और खुशबूदार आइटम बना सकते हैं।
बाजार में मिलने वाले हवन कप आप आसानी से सूखे फूलों से बना सकते हैं। सूखे फूलों की पंखुड़ी में कंडा, कपूर, घी डालें और इसे कप का शेप दें और इसे रोज जलाएं।
सूखे हुए फूलों को पानी में उबाल लें। जब इसका रंग और सुगंध पानी में आ जाए, तो इसे बंद करके ठंडा कर लीजिए। एसेंशियल ऑयल की बूंदें डालें और खुशबूदार स्प्रे बनाएं।
पूजा में अगर आप अपराजिता के फूलों का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आप कीटनाशक स्प्रे भी बना सकते हैं। इसे पानी में उबालकर छाने और स्प्रे से यूज करें।
पुराने सूखे फूलों से आप सुगंधित मोमबत्तियां भी बना सकते हैं। इसके लिए मोम को पिघलाकर इसमें गुलाब या गेंदे की पंखुड़ियां डालें और इसे मोमबत्ती का शेप दें।
पुराने फूलों से आप DIY नेचुरल कलर भी बना सकते हैं। खासकर मेरी गोल्ड यानी कि गेंदे के फूल को उबालकर इसका रंग बनाया जा सकता है।
फूलों को रीयूज करने के लिए आप इसे पेपर या गिले गत्ते के साथ मिलाएं और इससे हैंडमेड पेपर बनाएं। इसका इस्तेमाल क्रिएटिव आर्ट में किया जा सकता है।
फूलों को सुखाकर इसमें कपूर और 1-2 अगरबत्ती मिलकर एक सुगंधित और होममेड अगरबत्ती भी बनाई जा सकती है।